अंडरपास की समस्या को जल्द करवाया जाएगा दुरुस्त : रामकरण
संवाद सहयोगी, शाहाबाद : शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने कहा कि शाहाबाद लाडवा चौक पर व रेलवे चौक के सामने स्थित अंडर पास की समस्या को जल्द दुरस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में यहां पानी की निकासी नहीं होती, जिस कारण यहां से वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को दुरस्त करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विधायक रामकरण शाहाबाद में हुडा स्थित विष्णु भगवान गुप्ता के निवास पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पांच करोड़ रुपये की राशि जल्द ही आ जाएगी और जिसे आवश्यकतानुसार गांवों की मांग के अनुसार वितरित कर दिया जाएगा। शहर के विकास के लिए भी नगरपालिका के पास विकास राशि आएगी। विधायक ने शहर की जनता से अपील की कि अपनी समस्याओं को उन तक पहुंचाएं ताकि उनका समाधान किया जा सके। विधायक ने शहर के दुकानदारों से पॉलिथीन का प्रयोग न करने व स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की है। विष्णु भगवान गुप्ता ने विधायक रामकरण व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ.गुलशन कवात्तरा, प्रवीन शर्मा लक्की, समय सिंह, रणजीत सिंह, गुलाब औजला त्यौड़ी मौजूद रहे।