फुटपाथ तो कब्जाए ही थे, अब साइकिल ट्रैक भी चढ़ा अतिक्रमण की भेंट

शहर के मुख्य रेलवे रोड को भव्य रूप देने के लिए के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई मगर कुछ ही समय में इसकी दिशा शहर वासियों ने ही बिगाड़ कर रख दी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि दुकानदारों व लोगों ने इस पर अतिक्रमण कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:16 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:16 AM (IST)
फुटपाथ तो कब्जाए ही थे, अब साइकिल ट्रैक भी चढ़ा अतिक्रमण की भेंट
फुटपाथ तो कब्जाए ही थे, अब साइकिल ट्रैक भी चढ़ा अतिक्रमण की भेंट

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शहर के मुख्य रेलवे रोड को भव्य रूप देने के लिए के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई, मगर कुछ ही समय में इसकी दिशा शहर वासियों ने ही बिगाड़ कर रख दी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि दुकानदारों व लोगों ने इस पर अतिक्रमण कर लिया है। पहले पैदल लोगों के लिए बने फुटपाथ कब्जाए गए और साइकिल ट्रैक भी कब्जा लिया है। वहीं अवैध पार्किंग से छह मार्गी यह सड़क ऐसे सिमट गई है कि इससे एक गाड़ी भी मुश्किल से गुजर पाती है। इसकी दशा बिगाड़ने में जितने जिम्मेदार यहां के दुकानदार व आमजन हैं, उतना ही प्रशासन भी है। कार्रवाई न होने के कारण दुकानदार धड़ल्ले से कब्जा जमाए हुए हैं।

धर्मनगरी को साल 2108 में शानदार रेलवे रोड की सौगात मिली थी। आठ करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क बनाई गई थी। लंबे समय से शहरवासी रेलवे रोड पर समस्याओं का सामना कर रहे थे। लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस सड़क को चौड़ा कर छह लेन कर दिया गया है। इस सड़क की खासियत है कि इस पर तीन जगह डिवाइडर में फव्वारे लगाए गए। इसके साथ ही इस पर आकर्षक डिजाइन की लाइटें लगाई गई। सड़क को चौड़ा करते हुए दोनों किनारों पर साइकिल और पैदल राहगीरों सड़क बनी थी। फोटो-13

साइकिल ट्रैक पर भी हो गया कब्जा : जगरूप सिंह

जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जगरूप सिंह का कहना है कि रेलवे रोड को भव्य रूप दिया था। इसे बरकरार रखने के लिए प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। हालात ऐसे हैं कि सुबह 10 बजे ही सड़क संकरी होने लग जाती है। दुकानदार अपना सामान दुकानों में कम सड़क पर ज्यादा सजाते हैं। वहीं अवैध पार्किंग के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, जबकि सायं के समय सैर करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पैदल व साइकिलिग करते हैं। ऐसे में उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक के प्रयासों पर दुकानदारों ने फेर दिया पानी : नीतिश शर्मा

शहर वासी नीतिश शर्मा का कहना है कि दुकानदारों ने विधायक के प्रयासों पर पानी फेर दिया। विधायक सुभाष सुधा ने इस सड़क को भव्य रूप देने के लिए कार्य किया था, मगर दिन के समय यह सड़क संकरी हो जाती है। प्रशासन इस पर कार्रवाई करें। फोटो-14

अवैध पार्किंग पर लगे रोक : सुखविद्र मलिक

शहर वासी सुखविद्र मलिक का कहना है कि रेलवे रोड पर अवैध पार्किंग पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कार्रवाई करे। रेलवे रोड पर कुछ दुकानदार तो साइकिल ट्रैक से भी आगे आ गए हैं। पिछले वर्ष रेलवे रोड से अतिक्रमण हटवाए थे। अब फिर अतिक्रमण करने की शिकायत आ रही हैं। दुकानदारों को नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी दुकानदार नहीं माने तो अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

- अमित मनुजा, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी-1 शहर में अवैध पार्किंग के बारे में शिकायतें मिल रही हैं। यातायात पुलिस इनको हटाने की लगातार अपील कर रही है। कुछ लोग इसको अनदेखा कर रहे हैं। पुलिस अब रिकवरी वैन से अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाएगी।

- राजकुमार वालिया, डीएसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी