ईवीएम की बीप के साथ घटती बढ़ती रही प्रत्याशियों की धड़कनें

विधानसभा आम चुनाव 2019 में मतदान के दौरान ईवीएम की बीप के साथ प्रत्याशियों की धड़कनें घटती-बढ़ती रही। दिन के पहले पहर में बीप की आवाज तेजी से गूंजती रही तो प्रत्याशियों में भी हौसला दिखा लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते बीप की आवाज कम होने पर प्रत्याशियों की धड़कनें थमने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:29 AM (IST)
ईवीएम की बीप के साथ घटती बढ़ती रही प्रत्याशियों की धड़कनें
ईवीएम की बीप के साथ घटती बढ़ती रही प्रत्याशियों की धड़कनें

विनोद चौधरी, कुरुक्षेत्र : विधानसभा आम चुनाव 2019 में मतदान के दौरान ईवीएम की बीप के साथ प्रत्याशियों की धड़कनें घटती-बढ़ती रही। दिन के पहले पहर में बीप की आवाज तेजी से गूंजती रही तो प्रत्याशियों में भी हौसला दिखा, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते बीप की आवाज कम होने पर प्रत्याशियों की धड़कनें थमने लगी। दोपहर होते-होते मतदाताओं का मतदान केंद्रों का रुख ना करने पर प्रत्याशियों ने मंथन शुरू किया और इसके इलाज के बारे में योजना बनाई। इसके बाद पोलिग एजेंटों से सूचियां बाहर मंगवाकर वोट डालने नहीं पहुंचे मतदाताओं के मोबाइल पर फोन करने शुरू किए। समर्थकों ने अपने-अपने बूथ से जुडे़ मतदाताओं के मोबाइल पर फोन कर वोट करने की अपील की।

मतदान के शुरू होने के बाद नौ बजे आए पहले रुझान में जिले की मतदान प्रतिशत 9.72 प्रतिशत रही। इसमें सबसे ज्यादा मतदान थानेसर सीट पर 15.71 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शाहाबाद में 13, लाडवा में 5 और पिहोवा में भी पांच प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके बाद 11 बजे के लगभग जारी दूसरे रुझान में मतदान प्रतिशत 21.16 पर पहुंचा। इसमें लाडवा 17, शाहाबाद 20, थानेसर 27.64 और पिहोवा 20 प्रतिशत तक पहुंचा। इसके बाद एक बजे के लगभग जारी हुई रिपोर्ट में मतदान प्रतिशत 39.16 रही। इसमें लाडवा में 32, शाहाबाद में 40, थानेसर में 41.64 और पिहोवा में 43 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर के बाद मतदाताओं ने घरों से निकलना शुरू किया तो तीन बजे के लगभग मतदान में कुछ तेजी आई मतदान प्रतिशत 56.25 पर पहुंची। इसमें लाडवा 61, शाहाबाद 52, थानेसर और पिहोवा 56 प्रतिशत तक पहुंचे। शाम होते-होते प्रत्याशियों ने मतदाताओं को घरों से निकालने के प्रयास शुरू किए तो पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 63.89 तक पहुंची। इसमें लाडवा 68, शाहाबाद 59, थानेसर 65.57 और पिहोवा में 63 प्रतिशत तक मतदान हुआ। देर सांय तक जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में सभी सीटों पर 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। गीता की जन्मस्थली ने फिर दिया कर्म करने का संदेश

विधानसभा चुनाव में ज्योतिसर गांव में 4807 में से 3523 वोट पोल हुए हैं यानी यहां पर 80 प्रतिशत मतदान हुआ। 5108 में से 3587 वोट ही पोल

झांसा में गत लोकसभा चुनाव के दौरान लगभग 82 प्रतिशत यानी 4200 वोट डाले गए थे, जबकि विधानसभा चुनाव में कुल 5108 वोट में से 3587 वोट ही पोल हो पाए हैं। 104 वर्षीय जोधो देवी ने वोट डालकर मनाया पर्व

बाबैन खंड के गांव बीड मंगोली में 104 वर्षीय महिला जोधो देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर पांच पर अपना मत डाला। बुजुर्ग महिला का जोश देखकर मतदाताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। अपने पोते डिपल के साथ वह बाइक में बैठकर बूथ पर पहुंची और अपना वोट डाला। वहीं गांव की दूसरी महिला इशरो देवी, 95 वर्षीय गुमानी ने भी मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया।

chat bot
आपका साथी