कोरोना योद्धा बनकर ठीक करते बिजली के फाल्ट

रवि कुमार बाबैन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को खत्म करने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:18 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:18 AM (IST)
कोरोना योद्धा बनकर ठीक करते बिजली के फाल्ट
कोरोना योद्धा बनकर ठीक करते बिजली के फाल्ट

रवि कुमार, बाबैन : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को खत्म करने के लिए पूरे प्रदेश में महामारी अलर्ट लगा हुआ है। आमजन भी सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों में ही रह रहे हैं ताकि इस महामारी से बचा जा सके। कोरोना योद्धाओं में बिजली निगम के कर्मचारी भी अन्य योद्धाओं पुलिस, डाक्टर, सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।

लॉकडाउन में लोगों को सारा दिन घर पर बिताने में सहयोग करने में बिजली निगम सबसे अहम भूमिका निभा रहा है, क्योंकि लॉकडाउन में घर के सभी सदस्य अपने-अपने घरों में ही है तो अलग-अलग तरह की डिश तैयार करने और नई व पुरानी मूवीज देखने के लिए बिजली की जरूरत अवश्य पड़ती है। अगर इस समय पर बिजली का लंबा कट लग जाए तो घर पर समय बिताना मुश्किल हो जाएगा। लॉकडाउन में सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे, इसके लिए बिजली निगम के कर्मचारी दिन-रात काम पर लगे हुए है। कहीं भी बिजली की तारों या ट्रांसफार्मर में दिक्कत आती है तो तुरंत बिजली निगम के कर्मचारी उसे ठीक करने में लग जाते है। ऐसा ही एक दृश्य खंड के गांव लखमड़ी में देखने को मिला, जहां बिजली निगम के लाइनमैन राजेश कुमार, संदीप सिंह, मोहित सैनी व संदीप कुमार ट्रांसफार्मर पर बिजली ठीक करते हुए दिखाई दिए। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी कोशिश रहती है कि वे जल्द से जल्द फाल्ट को ठीक करे और लोगों को बिजली सप्लाई हो सकें। बिजली रहने से लोगों को घरों में रहने पर मदद मिलती है।

chat bot
आपका साथी