छात्राओं को बताए व्यक्तित्व विकास के गुर

पंचकूला की राव एकेडमी से पहुंची बीनू राव ने कहा कि छात्राओं को किसी भी नौकरी के लिए साक्षात्कार देने जाते समय ड्रेस का चयन भी बेहतर तरीके से करना चाहिए। साथ ही साक्षात्कार में बगैर घबराए पूरे आत्मविश्वास के साथ बातचीत करनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:16 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:16 AM (IST)
छात्राओं को बताए व्यक्तित्व विकास के गुर
छात्राओं को बताए व्यक्तित्व विकास के गुर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

राजकीय कन्या महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. मीनाक्षी ने कहा कि छात्राओं को अपनी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने होंगे। ऐसा करने से उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और वह अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगी।

पंचकूला की राव एकेडमी से पहुंची बीनू राव ने कहा कि छात्राओं को किसी भी नौकरी के लिए साक्षात्कार देने जाते समय ड्रेस का चयन भी बेहतर तरीके से करना चाहिए। साथ ही साक्षात्कार में बगैर घबराए पूरे आत्मविश्वास के साथ बातचीत करनी चाहिए। नेहा ने छात्राओं को बायोडाटा तैयार करने की जानकारी भी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जसबीर कौर ने इस तरह की कार्यशाला आयोजित करने पर डॉ. मीनाक्षी को बधाई दी। इस मौके पर डॉ. वीरेंद्र कौर, डॉ. सुरेश, डॉ. राजीव, सुषमा, पूजा मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी