अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर खंड कार्यालय में किया प्रदर्शन, बीईओ को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने खंड प्रधान सलिद्र कुमार की अगुवाई में खंड कार्यालयों में अध्यापकों व शिक्षा संबंधी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम बीईओ रणबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:10 AM (IST)
अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर खंड कार्यालय में किया प्रदर्शन, बीईओ को सौंपा ज्ञापन
अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर खंड कार्यालय में किया प्रदर्शन, बीईओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बाबैन : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने खंड प्रधान सलिद्र कुमार की अगुवाई में खंड कार्यालयों में अध्यापकों व शिक्षा संबंधी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम बीईओ रणबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

खंड प्रधान सलिद्र कुमार ने कहा कि सरकार मजदूर, छात्र व कर्मचारी वर्ग की अनदेखी कर रही है और सरकार की ओर से निजीकरण करना सही नहीं है। इसके साथ ही सार्वजनिक ढांचों को विनिवेश के नाम पर ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में काम करने वाली एनजीओ की संख्या अर्धशतक पार कर चुकी है। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति में भी पहली दो कक्षाएं एनजीओ को देने की बात कही गई है, जो बहुत ही अन्याय पूर्ण है। इसको लेकर अध्यापकों व आमजन में रोष पनप रहा है। सार्वजनिक शिक्षा के ढांचे को ध्वस्त किया जा रहा है। जिससे शिक्षा बहुत अधिक महंगी और आमजन की पहुंच से दूर होती जा रही है। इसके साथ ही माडल संस्कृति स्कूलों के नाम पर सरकारी स्कूलों को सीबीएससी को देकर अपने ही राज्य के बोर्ड के महत्व को जान बूझकर कम किया जा रहा है। राज्यों के पास से शिक्षा के अधिकार को छीनकर उसका केंद्रीयकरण करके संघीय ढांचे को सीधे तौर पर क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अध्यापक संघ ने मांग करते हुए कहा कि सभी स्कूलों की मूलभूत सुविधाएं दी जाएं व बच्चों को प्रोत्साहन राशि के साथ- साथ निशुल्क पाठ्य पुस्तकें समय पर दी जाएं। इस मौके पर सुदर्शन, रामकरण, बलराज, नरेश, हरकेश व सतबीर मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी