बरगट थलीपुर में धूमधाम से मनाई स्वामी दयानंद की जयंती

बाबैन खंड के बरगट थलीपुर गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्वामी दयानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अध्यापक योगेश शर्मा ने कहा कि स्वामी दयानंद आर्य समाज के संस्थापक महान चितक समाज सुधारक और देशभक्त थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:55 AM (IST)
बरगट थलीपुर में धूमधाम से मनाई स्वामी दयानंद की जयंती
बरगट थलीपुर में धूमधाम से मनाई स्वामी दयानंद की जयंती

संस, बाबैन : बाबैन खंड के बरगट थलीपुर गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्वामी दयानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर अध्यापक योगेश शर्मा ने कहा कि स्वामी दयानंद आर्य समाज के संस्थापक, महान चितक, समाज सुधारक और देशभक्त थे। स्वामी दयानंद सरस्वती ने बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने में अपना खास योगदान दिया है। उन्होंने वेदों को सर्वोच्च माना और वेदों का प्रमाण देते हुए हिदू समाज में फैली कुरीतियों का विरोध किया।

chat bot
आपका साथी