आम नागरिक का सहयोग है, पुलिस की ताकत

पुलिस ने लोगों के बीच पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके साथ 11 जगहों पर विशेष नाकाबंदी की। साथ ही विशेष कार्यक्रम के तहत 48 स्थानों पर पैदल पेट्रोलिग पार्टियां निकाली। इसमें 300 पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी पैदल गश्त में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 05:37 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 05:37 AM (IST)
आम नागरिक का सहयोग है, पुलिस की ताकत
आम नागरिक का सहयोग है, पुलिस की ताकत

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस ने लोगों के बीच पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके साथ 11 जगहों पर विशेष नाकाबंदी की। साथ ही विशेष कार्यक्रम के तहत 48 स्थानों पर पैदल पेट्रोलिग पार्टियां निकाली। इसमें 300 पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी पैदल गश्त में शामिल हुए। नाकाबंदी के दौरान सुबह नौ से दोपहर बाद तीन बजे तक जनता के बीच में पुलिस मौजूद रही।

एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि जिले में मोहन नगर चौक, पुराना बस अड्डा, देवीलाल चौक, पीपली चौक, सेक्टर 2-3 कट, इंद्री चौक लाडवा, बराड़ा-शाहाबाद रोड, गांव कुम्हार माजरा, ट्यूकर, अधोया व बस अड्डा पिहोवा में पुलिस नाके लगाए गए। पुलिस ने गलियों, मार्केट एरिया व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पुलिस कार्रवाई करने को तैयार

उनके सहित छह राजपत्रित अधिकारी, 20 थाना व चौकी प्रभारी, 25 चीता राइडर, पीसीआर व स्कूटी आम लोगों के बीच उपस्थित रहे। पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। पुलिस को अपने कार्य को निभाने के लिए आम लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि आमजन का सहयोग ही पुलिस की ताकत है। आमजन को अगर अपने आसपास कुछ गलत कार्य होता दिखता है तो वे उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। सूचना देने वालों के नाम भी गुप्त रखे जाएंगे। आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया सर्च अभियान

वहीं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) व रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन कुरुक्षेत्र पर पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह व आरपीएफ थाना प्रभारी विनीत गौतम ने अपनी टीम के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेनों में चेकिग अभियान चलाया। ट्रेनों से आवाजाही करने वाले यात्रियों को सफर करते दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी