शनिवार को सुबह खिली धूप, रविवार को मौसम के करवट लेने का अनुमान

दिसंबर माह की शुरुआत से मौसम लगातार परिवर्तनशील चल रहा है। पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल रहने के चलते जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 12:30 AM (IST)
शनिवार को सुबह खिली धूप, रविवार को मौसम के करवट लेने का अनुमान
शनिवार को सुबह खिली धूप, रविवार को मौसम के करवट लेने का अनुमान

- रविवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक कम होने का अनुमान

- सात दिसंबर को आ सकती है हल्की धुंध जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : दिसंबर माह की शुरुआत से मौसम लगातार परिवर्तनशील चल रहा है। पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल रहने के चलते जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। अब शनिवार को तेज धूप खिलने पर अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों की ओर से रविवार को दोबारा आसमान में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया गया है। ऐसे में अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री तक गिरावट का अनुमान जताया जा रहा है। इसके बाद भी आठ दिसंबर तक मौसम इसी तरह परिवर्तनशील रहेगा। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को मौसम के अनुसार ही फसलों की सिचाई और बिजाई करने की सलाह दी है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विवि के कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम विशेषज्ञ डा. ममता ने बताया कि पांच से आठ दिसंबर तक मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावना है। पांच दिसंबर को ही आसमान में बादल छाने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद छह दिसंबर को भी आसमान में बादल रहने पर अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आने और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के साथ हल्के बादल रहने का अनुमान है। इसके बाद सात दिसंबर से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने के साथ कहीं-कहीं हल्की धुंध रहने के आसार है।

-----

यह रहा तापमान

दिन अधिकतम न्यूनतम

बुधवार 22 11

वीरवार 22 11

शुक्रवार 25 12

शनिवार 27 12

chat bot
आपका साथी