युवा भाकियू बाबैन जोन के प्रधान बने सुमित सिंह

भाकियू ने किसान आंदोलन की गति तेज करने के लिए भाकियू संगठन में युवा पदाधिकारियों की नियुक्ति करनी शुरू कर दी है। भाकियू ने इस कड़ी में कालवा निवासी युवा किसान सुमित सिंह संधू को युवा भाकियू बाबैन जोन का प्रधान नियुक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:30 AM (IST)
युवा भाकियू बाबैन जोन के प्रधान बने सुमित सिंह
युवा भाकियू बाबैन जोन के प्रधान बने सुमित सिंह

संवाद सहयोगी, बाबैन : भाकियू ने किसान आंदोलन की गति तेज करने के लिए भाकियू संगठन में युवा पदाधिकारियों की नियुक्ति करनी शुरू कर दी है। भाकियू ने इस कड़ी में कालवा निवासी युवा किसान सुमित सिंह संधू को युवा भाकियू बाबैन जोन का प्रधान नियुक्त किया है। भाकियू के ब्लाक प्रधान चकचानपुर व भाकियू के कोषाध्यक्ष सुखविद्र सिंह भूखड़ी ने शुक्रवार को सुमित सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपकर उन्हें बाबैन की कार्यकारिणी के गठन का अधिकार दिया। सुमित सिंह ने कहा कि भाकियू ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है, वे उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाकियू की ओर से तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में की जाने वाली ट्रैक्टर परेड में युवा किसान भारी संख्या में भाग लेंगे। बाबैन में भाकियू की युवा किसानों की टीम गठित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी