एनएसएस यूटीडी ने मतदान के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस यूटीडी द्वारा गांव किरमच में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 07:26 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 07:26 AM (IST)
एनएसएस यूटीडी ने मतदान के लिए किया जागरूक
एनएसएस यूटीडी ने मतदान के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस, यूटीडी द्वारा गांव किरमच में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया। अभियान की शुरूआत एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा मतदान जागरूकता के नारों के साथ की गई। कार्यक्रम में जिला प्रशासन में तहसीलदार इलेक्शन संदीप व दो ट्रेनर्स को इवीएम मशीनों के साथ ग्रामीण जनों को मतदान प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने मतदान संबंधी जानकारी ग्रामीणों को कविता, पाठ व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. पवन शर्मा ने कहा कि एक जनतंत्र व लोकतंत्र तभी सफल हो पाता है जब एक देश के नागरिक जाति धर्म सम्प्रदाय, रंग से ऊपर उठकर सही प्रत्याशी को वोट देते हैं। उन्होंने कहा कि यह हर व्यस्क नागरिक का अधिकार होने के साथ-साथ उसका कर्तव्य भी है कि देश के विकास का सहभागी बने व सही व्यक्ति को वोट डालें। इस कार्यक्रम में एसडीएम अनिल यादव का विशेष योगदान रहा। किरमच के सरपंच ओम प्रकाश व पंचों ने अपना पूर्ण सहयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता, डॉ. सुरजीत, डॉ. नरेश व डॉ. मोनिका मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी