कुवि के छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने रविवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अपने ज्ञापन में शिक्षा मंत्री से प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ना लेने की मांग करते हुए उन्हें पूर्व परीक्षा परिणाम और इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर प्रमोट करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:10 AM (IST)
कुवि के छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कुवि के छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने रविवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अपने ज्ञापन में शिक्षा मंत्री से प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ना लेने की मांग करते हुए उन्हें पूर्व परीक्षा परिणाम और इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर प्रमोट करने की मांग की है।

प्रदेश शिक्षा मंत्री को उनके निवास पर ज्ञापन सौंपने पहुंचे कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विकास बलाही और सोपू से सुमित छौक्कर ने कहा कि कोविड वायरस के संक्रमण के चलते दो माह से लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों का सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाया था। अब वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में विवि प्रशासन की ओर से एक जुलाई से परीक्षाएं आयोजित करवाने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में परीक्षाएं आयोजित करवाया जाना मुश्किल है। रेड जोन जैसे स्थानों से विद्यार्थी परीक्षा के लिए नहीं पहुंच पाएंगे। इन समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालयों को परीक्षाएं आयोजित करवाने का फैसला वापस लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी