थानेसर खंड के स्कूलों के स्टाक रजिस्टर होंगे 21 से होंगे चेक

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के केशव सदन में समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) बलजीत सिंह मलिक ने थानेसर स्कूल प्रिसिपल बीआरपी और एबीआरसी की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:41 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:41 AM (IST)
थानेसर खंड के स्कूलों के स्टाक रजिस्टर होंगे 21 से होंगे चेक
थानेसर खंड के स्कूलों के स्टाक रजिस्टर होंगे 21 से होंगे चेक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के केशव सदन में समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) बलजीत सिंह मलिक ने थानेसर स्कूल प्रिसिपल, बीआरपी और एबीआरसी की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता बीईओ थानेसर संतोष शर्मा व एपीसी सतबीर कौशिक ने की। मंच संचालन प्रिसिपल डा. सचिद्र कुमार व एबीआरसी मोनिका ने किया।

डीपीसी बलजीत सिंह मलिक ने थानेसर खंड के स्कूल प्रिसिपलों को कहा कि सभी खंड के स्कूल अपना स्टाक रजिस्टर मेंटेन कर लें। वे 21 अगस्त से एक-एक स्कूल में स्वयं जाकर स्टाक रजिस्टर चेक करेंगे। जिस स्कूल का स्टाक रजिस्टर अधूरा मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी स्कूल अपने अपनी-अपनी डाक शिक्षा विभाग को उचित समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। डाक भिजवाने की जिम्मेदारी बीआरपी की है। वे अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर इन्हें जल्दी भिजावाएं। वहीं प्रत्येक स्कूल में शिक्षा विभाग ने सिम यानी स्कूल इंफार्मेशन मैनेजर नियुक्त किए गए है। जिनका काम बहुत जिम्मेदारी वाला है। चूंकि ये सब ही स्कूल का सारा डाटा आनलाइन करते है। इसलिए सभी सिम अपना कार्य मेहनत और लग्न से करें। चूंकि इनकी छोटी सी लापरवाही विभाग के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

स्कूलों में नामांकन की कमी

बीईओ थानेसर संतोष शर्मा ने कहा कि जिन स्कूलों में नामांकन की कमी है। वे सभी स्कूल अन्य स्कूलों की तरह एनरोलमेंट बढ़ाने की प्रयास करें। जिससे अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो सकें। इस मौके पर समग्र शिक्षा से अकाउंट आफिसर सत्यनारायण, एपीसी सतबीर कौशिक, प्रिसिपल सचिद्र कुमार व एबीआरसी मोनिका मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी