प्रदेश महामंत्री ने घराड़सी में बागवानी लगाने का किया शुभारंभ

भाजपा के प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी कहा कि बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार अहम कदम उठा रही है। सरकार ने फल सब्जियों सहित 21 फसलों को एमएसपी पर खरीद कर एक नया रिकार्ड स्थापित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 11:46 PM (IST)
प्रदेश महामंत्री ने घराड़सी में बागवानी लगाने का किया शुभारंभ
प्रदेश महामंत्री ने घराड़सी में बागवानी लगाने का किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : भाजपा के प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी कहा कि बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार अहम कदम उठा रही है। सरकार ने फल सब्जियों सहित 21 फसलों को एमएसपी पर खरीद कर एक नया रिकार्ड स्थापित किया है।

उन्होंने ये बात शनिवार को गांव घराड़सी के पास एक फार्म में दो एकड़ भूमि पर आम व अमरूद लगाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। आम व अमरूद की फसल प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष बटला के दो एकड़ भूमि पर किया गया है। डा. पवन सैनी ने कहा कि बागवानी क्षेत्र को दो गुना व उत्पादन को तीन गुना करने के लिए 2030 तक बागवानी विजन तैयार किया जाएगा। भावांतर भरपाई योजना के तहत 21 फसलों में 14 सब्जियों टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, गाजर, मटर, शिमला मिर्च, बैंगन, भिडी, हरी मिर्च, लोकी, करेला, बंद गोभी, मूली, दो मसाले लहसून व हल्दी और पांच फल किन्नू, अमरूद, बेर, लीची व आम को शामिल किया गया है। समाजसेवी सुभाष बठला ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं।

कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे युवा कार्यकर्ता : चीमा संवाद सूत्र, बाबैन : प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता एवं कुरुक्षेत्र जिला अध्यक्ष हरप्रीत चीमा, प्रदेश महासचिव शैंकी गर्ग और जिला उपाध्यक्ष दिनेश कश्यप राजपूत ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया।

हरप्रीत चीमा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव कराकर युवाओं को राजनीति के लिए प्रेरित करती है। जिले की नई कार्यकारिणी पूरी मेहनत और लग्न से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम करेगी। प्रदेश में गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हर वर्ग परेशान व दुखी है। इसलिए नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस पदाधिकारी घर-घर जाकर सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मनप्रीत चीमा, हलका लाडवा प्रधान रोहित शर्मा, जिला महासचिव परविद्र जलखेड़ी, जिला महासचिव गुरविद्र सिंह, जिला महासचिव भावेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनीत सैनी, जिला महासचिव पवन, हलका महासचिव रजत सैनी व हलका सचिव संदीप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी