कोरोना रिकवरी रेट 86.43 फीसद

कुरुक्षेत्र जिले में अब तक 15663 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर में सुधार हो रहा है। जिले की रिकवरी दर 86.43 फीसद है और सैंपल पॉजिटिव दर 5.91 फीसद आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:36 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:36 AM (IST)
कोरोना रिकवरी रेट 86.43 फीसद
कोरोना रिकवरी रेट 86.43 फीसद

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में अब तक 15663 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर में सुधार हो रहा है। जिले की रिकवरी दर 86.43 फीसद है और सैंपल पॉजिटिव दर 5.91 फीसद आई है।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि जिले में 309084 सैंपल लिए जा चुके हैं और इनमें से 288025 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिले में सात मई तक 18121 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से 15663 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में पट्टी किशनपुरा, बीड़ मथाना, उमरी, बजीदपुर, छारपुरा, कनीपला, पिपली, बीडीपीओ कार्यालय पिपली समेत 151 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार 98 कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्रों से निजात दे दी गई है।

कोरोना योद्धाओं को पिला रहे इम्युनिटी बुस्टर

संवाद सहयोगी, लाडवा : लाडवा में कोरोना योद्धाओं की सेवा में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जुटे हुए हैं। यह सेवादार लगातार कोरोना योद्धाओं को इम्युनिटी बुस्टर के रूप में फल, काढ़ा व नींबू पानी पिला रहे है।

शनिवार को लाडवा के सेवादारों ने लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पुलिसकर्मियों को काढ़ा पिलाया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट किया। ब्लॉक भंगीदास डा. संजीव ने बताया कि दो दिनों से सेवादारों ने लाडवा के सरकारी अस्पताल, पुलिस थाने व चौकों पर पुलिसकर्मियों को फल वितरित किए। इस मौके पर सेवादार संजीव कुमार, राजबीर, धूप सिंह, नीरज, सतपाल, शमशेर सिंह व सोहन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी