विश्व हिदू परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी

विश्व हिदू परिषद शाहाबाद के पदाधिकारियों ने सोमवार को कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सचिन कुमार को ज्ञापन सौंपा और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को नेतृत्व करते हुए विहिप के जिला गौरखा प्रमुख महेश भगत ने कहा कि अगर जनता के प्रति नीतियों को नहीं बदला गया तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:22 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:22 AM (IST)
विश्व हिदू परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी
विश्व हिदू परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : विश्व हिदू परिषद शाहाबाद के पदाधिकारियों ने सोमवार को कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सचिन कुमार को ज्ञापन सौंपा और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को नेतृत्व करते हुए विहिप के जिला गौरखा प्रमुख महेश भगत ने कहा कि अगर जनता के प्रति नीतियों को नहीं बदला गया तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जनता अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहती है लेकिन सरकार स्कूलों को बंद करने पर तुली है जिस कारण स्कूलों से जुड़े लोगों का धंधा चौपट होकर रह गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रेलगाड़ियों को नहीं चलाया जा रहा और किराया दोगुना कर दिया गया है। एक्सप्रेस गाड़ियों पर रिजर्वेशन के बाद भी सीट नहीं मिल रही। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले उन्होंने भाजपा के पक्ष में ऑनली वोटा का प्रचार किया था लेकिन अगर स्थिति यही रही तो अगली बार ऑनली नोटा का प्रचार करना पड़ेगा। विहिप ने शाहाबाद क्षेत्र की कई समस्याओं को उठाया। जिसमें लाडवा रोड का निर्माण जल्द से जल्द करने, शाहाबाद बस स्टैंड के सामने अंडर पास बनाने, नगरनिवासियों को बंदरों के उत्पात से छुटकारा दिलाने, बेसहारा गोवंश से नित्य प्रति होने वाली घटनाओं से निजात दिलाने, बुलेट मोटरसाइकिलों पर शरारती युवकों की पटाखेबाजी बंद करने, शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंधी लगाने की मांग करते हुए इन्हें जल्द पूरा करने की मांग की। इस अवसर पर पंडित राजेश शर्मा, अमित अग्रवाल, त्रिलोक छपरा, नरेंद्र छपरा, मदन गोपाल पुरी, अरुण राणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी