बर्खास्त पीटीआइ ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले बर्खास्त पीटीआइ का धरना वीरवार को 304वें दिन भी जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता संघर्ष समिति प्रधान रणधीर सैनी ने की। इस दौरान नीलम कुमारी उर्वशी देवी निर्मला रानी व कमला देवी भूख हड़ताल पर बैठे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:02 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:02 AM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बर्खास्त पीटीआइ ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : लघु सचिवालय के सामने वीरवार को हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले बर्खास्त पीटीआइ का धरना वीरवार को 304वें दिन भी जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता संघर्ष समिति प्रधान रणधीर सैनी ने की। इस दौरान नीलम कुमारी, उर्वशी देवी, निर्मला रानी व कमला देवी भूख हड़ताल पर बैठे।

समिति प्रधान ने कहा कि उन्हें धरने पर बैठे हुए 304 दिन बीत चुके है। कोर्ट ने 28 मई की तिथि दी है। जिसमें अभी 46 दिन बाकी है। वहीं धरने को एक साल पूरा होने में 61 दिन बाकी है। सभी बर्खास्त पीटीआइ को हाईकोर्ट से आने वाली 28 मई को काफी उम्मीदें है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द उनका पक्ष रखकर भर्ती प्रक्रिया से रोक हटवानी चाहिए। जिससे उनका गुजर बसर चल सके। इस दौरान पीटीआइ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन बहाली तक जारी रहेगा। कुरुक्षेत्र सर्व कर्मचारी महासंघ हरियाणा, रोडवेज यूनियन की जिला कार्यकारिणी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हेमसा, पुरानी पेंशन बहाली संघ, बिजली निगम व अन्य संगठन सदस्यों ने धरने को समर्थन दिया। इस मौके पर नीलम कुमारी, उर्वशी देवी, निर्मला रानी, कमला देवी, नीरज कुमार, मनोज पांचाल, नरेश रंगा, सुभाष कुमार, प्रवीण कुमार, बलजिद्र सिंह, जोगिद्र राणा, हरप्रताप व सुखविद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी