लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चला डंडा

लाडवा कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है। इस दौरान कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई लेकिन इसके बावजूद भी लाडवा में बिना अनुमति के दुकानें खोली जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:03 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:03 AM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चला डंडा
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चला डंडा

संवाद सहयोगी, लाडवा : कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है। इस दौरान कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई, लेकिन इसके बावजूद भी लाडवा में बिना अनुमति के दुकानें खोली जा रही है। शनिवार को रामकुंडी चौक पर महाराजा अग्रसेन चौक के समीप एक जूतों का दुकानदार जूते बेच रहा था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार हरीश कालड़ा ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ छापामारी की, लेकिन दुकानदार ने ग्राहकों व अपने कर्मचारियों को दुकान के अंदर बंद कर शटर का ताला लगा दिया। तहसीलदार ने पुलिस के सहयोग से दुकानदार को मौके पर बुलाकर दुकान खुलवाई तो दुकान से ग्राहक सहित चार लोग बाहर निकाले। तहसीलदार ने पुलिस को शिकायत देकर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस ने शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। लाडवा पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत पर दुकानदार पिकी जिदल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हे। तहसीलदार हरीश कालड़ा ने कहा कि दुकानदार निर्धारित समय पर अपनी दुकानें खोले व निर्धारित समय पर बंद करें। इसके अलावा यदि किसी दुकानदार ने अपनी दुकान खोली तो न केवल उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी, बल्कि उसकी दुकान को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों पर सरकार व प्रशासन की हिदायतों व नियमों का पालन करने के आदेश भी दिए। बिना मास्क किसी ग्राहक को सामान न दें। स्वयं भी मास्क लगाए तथा आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे।

chat bot
आपका साथी