दुकानदारों ने महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगाया

तीन माह से पिपली-थर्ड गेट रोड निर्माण कार्य अटका होने के चलते सोमवार को दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। दुकानदारों ने महाराणा प्रताप चौक पर दोनों तरफ रस्सियां बांधकर जाम लगा दिया और करीब डेढ घंटे तक कुरुक्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क को बंद रखा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:30 AM (IST)
दुकानदारों ने महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगाया
दुकानदारों ने महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगाया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : तीन माह से पिपली-थर्ड गेट रोड निर्माण कार्य अटका होने के चलते सोमवार को दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। दुकानदारों ने महाराणा प्रताप चौक पर दोनों तरफ रस्सियां बांधकर जाम लगा दिया और करीब डेढ घंटे तक कुरुक्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क को बंद रखा। गुस्साए लोगों को पहले पीडब्ल्यूडी बीएंडआर एक्सईएन शांत कराने पहुंचे, मगर दुकानदारों ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद तहसीलदार पहुंचे, लेकिन वे भी लोगों को संतुष्ट नहीं कर पाए। आखिर में डीएसपी ममता सौदा मौके पर पहुंची, जिनके एक बार कहने पर लोगों ने जाम खोल दिया। इसके बाद कुरुक्षेत्र-कैथल और कैथल-हरिद्वार रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई। बताया जा रहा है कि इस मामले पर खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस मामले पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर से संज्ञान मांगा है। वहीं लोगों ने भी डीएसपी द्वारा ओवर लोड और ओवर स्पीड चलने वाले वाहन चालकों के चालान करने और ऊपर आ चुके रोड़े को साफ कराने के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया। पृथ्वी सिंह तुर्क, रोहताश, विक्की व गुस्साए दुकानदारों ने आरोप लगाया कि पैनोरमा से लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तृतीय द्वार तक सड़क को तोड़े हुए चार से पांच महीने हो गए। इस पर काम पिछले तीन माह से नहीं हुआ। गटका डालकर इस पर मिट्टी और रेत डाल दिया गया। वाहनों के साथ जहां पत्थर छिटक कर शीशों को तोड़ रहे हैं वहीं कई दुकानदारों पत्थर के लगने से घायल हो चुके हैं। उनकी दुकानदारी पूरी तरह से चौपट हो गई है और वाहन चालक विपरीत दिशा से तेज गति में आने से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। ओवर लोड ट्रक दुकानदार व वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ी परेशानी है, जिस पर न प्रशासन काम कर रहा और न ही पुलिस विभाग। ऊपर से सड़क का निर्माण कब होगा इसका कोई पता नहीं। इसको लेकर करीब डेढ घंटे तक दुकानदारों ने जाम लगाए रखा। दुकानदारों ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एक्सईएन से बात करने से मना कर दिया, हालांकि बाद में डीएसपी ममता सौदा के कहने पर दुकानदार लिखित में शिकायतपत्र सौंपने की बात कहने से मान गए। सवाल उठा कब तक बनेगी सड़क

पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एक्सईएन अरुण भाटिया लिखित में सारी कार्रवाई लेकर दुकानदारों के पास पहुंचे तो दुकानदारों ने उनसे बात करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि टेंडर लेने वाली कंपनी के खिलाफ 11 नवंबर को टर्मिनेशन के लिए मुख्य कार्यालय में लिख दिया गया है। इसके लिए वहां पर एक कमेटी बैठेगी, जिसके बाद टेंडर रद होगा और नए टेंडर के आदेश होंगे। इस प्रक्रिया में एक माह लग जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला कार्यालय से उनके पास फोन आया था और इस सड़क की ताजा रिपोर्ट मांगी थी। उन्होंने पूरी रिपोर्ट उनके पीए को बताई है। साथ ही विधायक सुभाष सुधा ने भी इस मामले मुख्यालय में बात करके जल्दी से जल्दी इस सड़क के निर्माण का कार्य पुन: शुरू करने के लिए कहा है। जब तक कार्य शुरू नहीं होता तब तक सड़क पर रोजाना पानी के टेंकर चलाकर छिड़काव किया जा रहा है ताकि धूल न उड़े।

गीता जयंती का लोड भी इसी सड़क पर आएगा

दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव आ गया है और अभी तक शहर की मुख्य सड़क की हालत खस्ता है। निर्माण कार्य नहीं हो रहा और ओवर लोड व तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों ने दुकानदारों की परेशानी बढ़ा रखी है। आगे गीता जयंती महोत्सव और सूर्यग्रहण मेले पर भी इसी सड़क पर लोड आएगा, ऐसे में समय रहते इस सड़क को बनाया जाए। एक्साइज एंड टैक्सेशन लिखे वाहन में सवार व्यक्ति पर उखड़े दुकानदार

जब दुकानदारों ने जाम लगाया तो पिपली की ओर से आ रही एक कार जिस पर एक्साइज एंड टैक्सेशन लिखा हुआ था में बैठे चालक ने गाड़ी निकालने का प्रयास किया। दुकानदारों ने उस कार को रोक लिया, लेकिन जबरदस्ती कार निकालने का प्रयास किया तो दुकानदार आगे अड़ गए और कार के बोनट को जोर-जोर से पीटने लगे। हालांकि बाद में कार चालक ने कार को पीछे हटा लिया। इस बात पर दुकानदार जोर-जोर से चिल्लाने लगे। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि कार में बैठे व्यक्ति ने उन्हें देख लेने की बात कही। इससे खफा दुकानदारों ने मौके पर पहुंचे थर्ड गेट चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह और केयूके थाना के पुलिस अधिकारी को लिखित में वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दे दी। शिकायत के बाद पुलिस वाहन और वाहन चालक को अपने साथ पुलिस थाना में ले गए। हालांकि बाद में वहां से जानकारी लेने के बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया। लिखित में दी जाए शिकायत : ममता सौदा

पुलिस उपाधीक्षक ममता सौदा ने मौके पर पहुंचते ही पहले जाम खोलने के लिए दुकानदारों से कहा। जाम खोलने के बाद उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और कहा कि जो भी शिकायतें हैं उन्हें लिखित में दी जाए। ओवर लोड वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मौके पर ही पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जाम किसी भी समस्या का हल नहीं है।

chat bot
आपका साथी