खस्ताहल भवन में चल रहा शाहाबाद का पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय

- बरसात के दिनों में पानी से लबालब हो जाता है कार्यालय परिसर जतिद्र सिंह चुघ शाहाबाद श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:45 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:45 AM (IST)
खस्ताहल भवन में चल रहा शाहाबाद का पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय
खस्ताहल भवन में चल रहा शाहाबाद का पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय

- बरसात के दिनों में पानी से लबालब हो जाता है कार्यालय परिसर

जतिद्र सिंह चुघ, शाहाबाद : शाहाबाद में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का भवन खस्ताहाल पड़ा है। भवन के खस्ताहाल होने पर उप अधीक्षक सहित पुलिस कर्मचारियों को भी जान जोखिम में डाल कर काम करना पड़ रहा है। पुराने भवन की हालत देखकर इसके किसी भी समय गिरने का डर सताता रहता है। उप अधीक्षक कार्यालय में काम से पहुंचने वाले लोग इस भवन को सरकार से गिरवाने की मांग कर रहे हैं, ताकि अचानक कोई हादसा होने पर जानमाल के नुकसान से बचा जा सके। इसी भवन में पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ एक्साइज एंड टेक्सेशन विभाग का कार्यालय भी चल रहा है। इतना ही नहीं बरसातों के दिनों में यहां के हालत बेहद खराब हो जाते हैं। कार्यालय परिसर में घुटनों तक का पानी जमा हो जाता है। ऐसे में उप अधीक्षक को भी अपनी गाड़ी गेट के बाहर लगानी पड़ती है और अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए जुगाड़ करना पड़ता है। इसी भवन की पहली मंजिल पर उप अधीक्षक कार्यालय काम कर रहा है और दूसरी मंजिल पर एक्साइज एंड टेक्सेशन कार्यालय है। वहीं दिन भर लोगों को अपने काम के लिए इस भवन में आना पड़ता है। इस भवन की दीवारों पर कई जगहों से प्लास्टर उखड़ा पड़ा है और छत में लेंटर से सरिये बाहर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि लाडवा रोड पर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है।

नया भवन बन रहा है, जल्दी तैयार किया जाए : उप अधीक्षक

पुलिस उपअधीक्षक आत्मराम पूनिया ने कहा कि इस भवन की हालत दयनीय है। छत के लेंटर के टुकड़े टूट कर नीचे गिर रहे हैं। इससे हमेशा खतरा बना रहता है, इसीलिए नए भवन को जल्द तैयार किया जाए ताकि जल्द से जल्द इस कार्यालय को यहां से शिफ्ट किया जा सके।

chat bot
आपका साथी