एसजीपीसी ने ग्रामीण आंचल के गुरुद्वारा साहिबान के लिए भेंट किए बर्तन सैट

एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) श्री अमृतसर सिखों की सर्वोच्च संस्था है। कमेटी धार्मिक के साथ सामाजिक दायित्व भी निभा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 05:54 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 05:54 AM (IST)
एसजीपीसी ने ग्रामीण आंचल के गुरुद्वारा साहिबान के लिए भेंट किए बर्तन सैट
एसजीपीसी ने ग्रामीण आंचल के गुरुद्वारा साहिबान के लिए भेंट किए बर्तन सैट

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) श्री अमृतसर सिखों की सर्वोच्च संस्था है। कमेटी धार्मिक के साथ सामाजिक दायित्व भी निभा रही है। उन्होंने ये बात सिख मिशन हरियाणा परिसर में कई गांवों के गुरुद्वारा साहिबान के लिए आए बर्तन सैट भेंट करते समय कही।

एसजीपीसी ने गांव अजमतपुर, रोहटी, ठसका मीरांजी, फतेहगढ़ चम्मू, खेड़ी शहीदां व ठोल के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों बर्तन सैट भेंट किए। जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि जिले के गांवों के गुरुद्वारा साहिबान में बर्तन सैट मुहैया कराए जा रहे हैं। धर्म प्रचार कमेटी के हरियाणा से मेंबर जत्थेदार तजिद्रपाल सिंह लाडवा ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है। आर्थिक सहयोग की बात हो या फिर किसी को उपचार के लिए मदद देना, किसी को मायूस नहीं किया जाता।

इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान जनरैल सिंह बोढी, एसजीपीसी सब ऑफिस प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, इंटर्नल एडिटर बेअंत सिंह, लीगल सहायक राजपाल सिंह, राजिद्र सिंह सोढी, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिद्र सिंह, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब श्री पंजोखरा साहिब अंबाला से केहर सिंह, जोगा सिंह रोहटी व बूढ़ा सिंह अजमतपुर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी