एसडीएम कपिल शर्मा ने ली ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक

लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एसडीएम कपिल शर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में लाडवा के ब्लॉक टास्क फोर्स के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:32 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:32 AM (IST)
एसडीएम कपिल शर्मा ने ली ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक
एसडीएम कपिल शर्मा ने ली ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक

संवाद सहयोगी, लाडवा : लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एसडीएम कपिल शर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में लाडवा के ब्लॉक टास्क फोर्स के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कोरोना वैक्सीन व टीबी उन्मूलन के बारे में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अंजली वैद्य तथा उप सिविल सर्जन डा. सुदेश सहोता ने जानकारी दी और वैक्सीन के बारे में सभी को अवगत कराया।

डा. सुदेश सहोता ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को पहले फ्रंटलाइन वर्कर को लगाया जाएगा। इसके बाद 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो को वैक्सीन का टीका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और ना ही किसी को घबराने की जरूरत है। इस मौके तहसीलदार हरीश कालड़ा, बीडीपीओ राजन सिगला, एसडीओ पीडब्ल्यूडी ललित कुमार, बीडीपीओ आशुतोष बाबैन, डा. अमृतपाल, डा. जीतू सिंह, डा. पूजा, डा. प्रिया व अनु मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी