प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम

अतिक्रमण हटाओ अभियान मात्र खानापूर्ति ही नजर आया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 08:41 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 08:41 AM (IST)
प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम
प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम

संवाद सहयोगी, लाडवा: अतिक्रमण हटाओ अभियान मात्र खानापूर्ति ही नजर आया। लाडवा के एसडीएम अनिल यादव प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे। अतिक्रमण हटाया भी गया, लेकिन दुकानों के आगे रखे सामान को ही हटाया। अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम ने दो टीमें गठित की। इसमें विभाग के कर्मचारियों सहित किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। अतिक्रमण हटाने आई टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप जरूर मचा। कुछ दुकानदारों ने रोषस्वरूप अपनी दुकानों को भी बंद किया। एसडीएम के सामने अपना रोष प्रकट किया। कुछ दुकानदारों ने नपा की टीम को देखकर दुकानों के आगे का सामान को तो हटा लिया, लेकिन दुकानों के आगे किए पक्के अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन एक बार फिर नाकाम साबित हुआ। अतिक्रमण हटाने मौके पर गए एसडीएम अनिल यादव ने अगले दो दिन तक दुकानदारों को दुकानों के आगे किए अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। एसडीएम अनिल यादव ने कहा कि शहर के किसी भी बाजार में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानों के आगे अतिक्रमण कर दुकानदारों ने बाजारों और सड़कों को छोटा कर दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए न केवल दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे रखे सामान को तुरंत अपनी दुकानों में रखने के आदेश दिए, बल्कि दुकानों के आगे बने पक्के अतिक्रमण को सोमवार सायं तक हटाने की चेतावनी दी। इन सड़कों से हटवाया अतिक्रमण

टीमों ने बाबैन रोड, मुख्य मार्ग, अंबेडकर चौक, हिनौरी चौक, हनुमान मंदिर रोड, संगम मार्केट, ठाकुरी देवी स्कूल, सराफा बाजार, मेन बाजार सहित अन्य बाजार से भी अतिक्रमण हटाने का काम किया।

chat bot
आपका साथी