संत कबीर महान विचारक व समाज सुधारक थे : मुकुल

- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीसी के जरिए कुरुक्षेत्र वासियों को दिया अपना संदेश जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST)
संत कबीर महान विचारक व समाज सुधारक थे : मुकुल
संत कबीर महान विचारक व समाज सुधारक थे : मुकुल

- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीसी के जरिए कुरुक्षेत्र वासियों को दिया अपना संदेश जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि संत कबीर दास एक महान विचारक व समाज सुधारक थे। उन्होंने अपनी वाणी से समाज को सही मार्ग दिखाने का काम किया है। उनका संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेगा। गरीब व असहाय लोगों की मदद करना परम धर्म था। वह वीरवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में महान संत कबीर दास की जयंती पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार, नगराधीश निशा यादव, समाज कल्याण अधिकारी कमल कुमार, श्री कबीर धानक समाज धर्मशाला एवं छात्रावास सभा के प्रधान जय नारायण खटक ने संत कबीर दास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रुप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कुरुक्षेत्र वासियों को अपना संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर दास ने अपनी वाणी से समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने का काम किया और समाज को सही रास्ता दिखाया। संत कबीर दास दोहे सदमार्ग पर लेकर जाते हैं, जो आज भी प्रासंगिक है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कबीरदास का जन्म ऐसे समय में हुआ था जब कि हमारे देश में चारों तरफ अशांति और अव्यवस्था का बोलबाला था। विदेशी आक्रमणों से देश की जनता पस्त थी। अनेक धर्म और मत-मतान्तर समाज में प्रचलित थे। इस मौके पर सुरेन्द्र सोलंकी, रणबीर सिंह, कश्मीर तंवर व धर्मसिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी