साढ़े चार साल में आठ गुणा बढ़ी नायब सैनी की संपत्ति

कुरुक्षेत्र लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नायब सैनी की संपत्ति प्रदेश में श्रम खनन एवं रोजगार रायमंत्री रहते साढ़े चार साल में आठ गुणा बढ़ी है। अक्टूबर 2014 के विधानसभा चुनाव में उनकी संपत्ति चार लाख 57 हजार 984 रुपये थी। शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते हुए उन्होंने 2017-18 में अपनी कुल आय 33 लाख 13 हजार 352 रुपये बताई है और उनकी पत्नी सुमन सैनी की वर्ष 2017-18 में कुल आय छह लाख 16 हजार 909 रुपये है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 08:30 AM (IST)
साढ़े चार साल में आठ गुणा बढ़ी नायब सैनी की संपत्ति
साढ़े चार साल में आठ गुणा बढ़ी नायब सैनी की संपत्ति

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नायब सैनी की संपत्ति प्रदेश में श्रम, खनन एवं रोजगार राज्यमंत्री रहते साढ़े चार साल में आठ गुणा बढ़ी है। अक्टूबर, 2014 के विधानसभा चुनाव में उनकी संपत्ति चार लाख 57 हजार 984 रुपये थी। शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते हुए उन्होंने 2017-18 में अपनी कुल आय 33 लाख 13 हजार 352 रुपये बताई है और उनकी पत्नी सुमन सैनी की वर्ष 2017-18 में कुल आय छह लाख 16 हजार 909 रुपये है। उनके पास एक लाख 60 हजार रुपये। उनकी पत्नी के पास एक लाख 25 हजार रुपये की नकद राशि है। इसके अलावा उनकी माता के पास एक लाख 10 हजार रुपये की नकद राशि, उनकी बेटी के पास 22 हजार रुपये तथा उनके बेटे के पास 18 हजार रुपये की नकद राशि है। उनके कैनरा बैंक के खाते में एक लाख 75 हजार 227 रुपये, एसबीआइ के बैंक खाते में छह लाख 89 हजार 829 रुपये, सर्व ग्रामीण बैंक खाते में 95 हजार 658 रुपये पंजाब नेशनल बैंक के खाते में एक लाख 10 हजार 934 रुपये है। उन्होंने पीपीएफ में पांच लाख 31 हजार 294 रुपये और एलआइसी की पालिसी में पांच लाख रुपये का बीमा कराया है। उनके पास नौ लाख रुपये कीमत की इनोवा और तीन लाख रुपये की क्वालिस गाड़ी है। उनके पास 90 हजार रुपये की कीमत की गोल्ड ज्वैलरी है। उनकी कुल संपत्ति 31 लाख 70 हजार 840 रुपये की है।

नायब सैनी की पत्नी सुमन के एसबीआइ बैंक खाते में चार लाख 70 हजार 753 रुपये, आइसीआइसीआइ बैंक खाते में 20 हजार 472 रुपये, यूनियन बैंक के खाते में एक लाख 55 हजार 72 रुपये हैं। उनकी पत्नी के पास तीन लाख रुपये की कीमत की गोल्ड ज्वैलरी तथा 50 हजार रुपये की कीमत की चांदी की ज्वैलरी है। उनकी पत्नी की कुल सम्पति 11 लाख 21 हजार 298 रुपये है। उनकी माता के बैंक खाते में 71 हजार 234 रुपये है तथा उनके पास एक लाख 50 हजार रुपये की कीमत की गोल्ड ज्वैलरी है। उनकी कुल संपत्ति तीन लाख 31 हजार 234 रुपये कैं।

chat bot
आपका साथी