अलसुबह जिला भर में औसत 10.33 एमएम बारिश से सड़कें जलमग्न

अलसुबह मंगलवार को हुई औसत 10.33 एमएम बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई। शहर भर में जाम पड़ी सीवर लाइनों से जगह-जगह ओवरफ्लो होकर पानी सड़कों से होकर खाली प्लाटों में जमा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:16 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:16 AM (IST)
अलसुबह जिला भर में औसत 10.33 एमएम बारिश से सड़कें जलमग्न
अलसुबह जिला भर में औसत 10.33 एमएम बारिश से सड़कें जलमग्न

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र में अलसुबह मंगलवार को हुई औसत 10.33 एमएम बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई। शहर भर में जाम पड़ी सीवर लाइनों से जगह-जगह ओवरफ्लो होकर पानी सड़कों से होकर खाली प्लाटों में जमा हो गया। बारिश के पानी ने सेक्टरों में खाली प्लाटों को तालाब बना दिया है। मंगलवार को सुबह सबसे ज्यादा 45 एमएम बारिश थानेसर में हुई है, जबकि इस्माईलाबाद और बाबैन निल रहा है। सुबह बारिश होने के बाद दिन भर उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ाए रखी। मौसम विशेषज्ञों ने अगले कई दिनों तक बारिश होने के आसार जताए हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने बताया कि मंगलवार को थानेसर में 45 एमएम, पिहोवा में 10 एमएम, शाहाबाद में चार एमएम और लाडवा में तीन एमएम बारिश हुई है। इस्माईलाबाद और बाबैन निल रहे हैं।

अग्रवाल धर्मशाला में होगी अग्र भागवत कथा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन अग्र भागवत कथा कराएगा। इसके लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष अजय गोयल की अध्यक्षता में अशोका राइस मिल में हुई। बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव खरैती लाल सिगला भी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि 13 से 17 अगस्त तक अग्र भागवत कथा कुरुक्षेत्र के रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में होगी। विख्यात कथा वाचक पंडित विजय शंकर मेहता व्यासपीठ से अग्र भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। कथा श्रवण के लिए दूर दूर से अग्रवाल समाज के बंधुओं सहित अन्य श्रद्धालु पहुंचेंगे। सिगला ने बताया कि अग्र भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकलेगी। यह यात्रा सनातन धर्म मंदिर नई कालोनी से प्रारंभ होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई कथा स्थल अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिगला, प्रदेश सचिव मित्रसेन गुप्ता, जिला संरक्षक राम निवास बंसल, महासचिव राजीव गर्ग, कृष्ण कंसल इस्माईलाबाद व अशोक गोयल भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी