स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की रैंकिग में सुधार लाने के लिए जेई स्तर के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की रैंकिग में सुधार लाने के लिए जेई स्तर के अधिकारियों की वार्डों में जिम्मेदारियां लगाई गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:34 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:34 AM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की रैंकिग में सुधार लाने के लिए जेई स्तर के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की रैंकिग में सुधार लाने के लिए जेई स्तर के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की रैंकिग में सुधार लाने के लिए जेई स्तर के अधिकारियों की वार्डों में जिम्मेदारियां लगाई गई हैं। अधिकारियों की जिम्मेदारियां लगाते हुए विधायक सुभाष सुधा ने बुधवार को अपने निवास स्थान से आनलाइन जेई स्तर के अधिकारियों बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर काम करने के लिए कहा, ताकि स्वच्छता रैंकिग में थानेसर नगर परिषद की रैंकिग में और सुधार आ सके और शहर को एक नई पहचान मिले।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की स्वच्छता रैकिग को और ऊपर लेकर जाने के लिए सभी को अपना सहयोग करना होगा। बिना आमजन के सहयोग से कुरुक्षेत्र को पूर्णत: स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए जेई स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी आपसी तालमेल से इस कार्य को पूरा करेंगे। इस स्वच्छता अभियान के दौरान सभी सीएसआइ और एसआई निरंतर 31 वार्डों का दौरा करेंगे और रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जेई स्तर के अधिकारी शहर में जहां-जहां कचरा डंप किया जा रहा है, वहां का दौरा कर वहां से कचरा उठवाकर कचरे का सही निपटान करवाएंगे ताकि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नजर आए। इसके साथ पीडब्लयूडी के अधिकारी सड़कों पर डिवाइडर के किनारे से स्वीपिग मशीन की सहायता से मिट्टी उठवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को अगर शहर के 31 वार्डों में कहीं भी गंदगी नजर आती है तो नगर परिषद कार्यालय को सूचना दे सकते हैं, सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद ही संबंधित अधिकारी वहां से गंदगी उठवाकर सफाई करवाने का काम करेंगे ताकि सभी वार्डों को पूर्णत: स्वच्छ बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी