मंगल पांडे के काम को हरियाणा के राव तुला राम ने बढ़ाया आगे : सुभाष सुधा

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के केशव सदन में हरियाणा संस्कृत अकादमी पंचकूला के तत्वावधान में प्रेरणा कुरुक्षेत्र व वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम के सहयोग से स्वाधीनता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों व शिक्षकों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:59 PM (IST)
मंगल पांडे के काम को हरियाणा के राव तुला राम ने बढ़ाया आगे : सुभाष सुधा
मंगल पांडे के काम को हरियाणा के राव तुला राम ने बढ़ाया आगे : सुभाष सुधा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के केशव सदन में हरियाणा संस्कृत अकादमी, पंचकूला के तत्वावधान में प्रेरणा कुरुक्षेत्र व वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम के सहयोग से स्वाधीनता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों व शिक्षकों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ थानेसर विधायक सुभाष सुधा, लाडवा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री डा. पवन सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक डा. तरसेम कौशिक ने किया।

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि भारत देश को आजाद करवाने के लिए 1857 की क्रांति के महानायक मंगल पांडे के काम को हरियाणा में अमर सेनानी राव तुला राम ने आगे बढ़ाया। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला। उनकी पुण्यतिथि पर हरियाणा उनके सहित उन सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। डा. पवन सैनी ने कहा कि आज यदि हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं तो यह उन सभी अमर सेनानियों और महापुरुषों के बलिदान का प्रतिफल है। कार्यक्रम संयोजक डा. तरसेम कौशिक अन्य शिक्षक साथियों के साथ मिलकर शिक्षकों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन विधायक सुभाष सुधा को सौंपा। इस मौके पर हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा. दिनेश कुमार शास्त्री, कुवि के दर्शन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. हिम्मत सिंह सिन्हा, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व निदेशक प्रो. विजय दत्त शर्मा, हरियाणा संस्कृत अकादमी के पूर्व निदेशक डा. सुधीर कुमार, कुवि के संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजेश्वर मिश्र, डा. ललित कुमार गौड़, प्रेरणा के संस्थापक अध्यक्ष जयभगवान सिगला, कुवि के डा. भीमराव आंबेडकर स्टडीज सेंटर के सहायक निदेशक डा. प्रीतम सिंह, डा. ऋषिपाल मथाना, बीर सिंह राणा, राजेश सैनी व ट्रस्ट के महासचिव डा. केवल कृष्ण मौजूद रहे।

इनको मिला सम्मान

विधायक सुभाष सुधा व डा. पवन सैनी को समाज सेवा साधना सम्मान, डा. प्रीतम सिंह व डा. ऋषि पाल को राष्ट्र-सेवा साधना सम्मान, डा. हिम्मत सिंह सिन्हा, डा. दिनेश कुमार शास्त्री, डा. ललित कुमार गौड़, प्रो. राजेश्वर मिश्र, डीपीसी विनोद कौशिक, बीईओ संतोष शर्मा, प्रिसिपल डा. सचिद्र कुमार, बीरसिंह राणा व मुकेश पांडेय को संस्कृत-सेवा साधना एवं संस्कृति सेवा-साधना सम्मान प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी