जल्दी बुला लो श्याम खाटू धाम को.

जल्दी बुला लो खाटू धाम को मुझको मिला दो खाटू श्याम को..। समस्त श्याम प्रेमी परिवार की ओर से शुक्रवार रात्रि गीताधाम परिसर में श्री खाटू श्याम महोत्सव-दिल की बात सांवरे के साथ कार्यक्रम में भजन पर श्रद्धालु झूम उठे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 09:29 PM (IST)
जल्दी बुला लो श्याम खाटू धाम को.
जल्दी बुला लो श्याम खाटू धाम को.

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

जल्दी बुला लो खाटू धाम को, मुझको मिला दो खाटू श्याम को..। समस्त श्याम प्रेमी परिवार की ओर से शुक्रवार रात्रि गीताधाम परिसर में श्री खाटू श्याम महोत्सव-दिल की बात सांवरे के साथ कार्यक्रम में भजन पर श्रद्धालु झूम उठे।

हजारों की संख्या में पहुंचे श्याम भक्तों ने श्री खाटू श्याम दरबार में हाजिरी लगाकर माथा टेका। पंजाब के रामपुराफूल बठिडा से मंगवाया गया श्री खाटू का श्याम दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। गुरुद्वारा चौक से लेकर बिरला मंदिर चौक तक मनमोहक रंग बिरंगी लाइटों का दिलकश नजारा देखते ही बन रहा था। मनमोहक श्रृंगार से अलंकृत इस दरबार में लगातार पुष्प एवं इत्र की वर्षा होती रही। बड़ा उदासीन पंचायती अखाड़ा चंडीगढ़ के महंत विकासदास महाराज एवं श्री गीताधाम संचालिका माताश्री सुदर्शन भिक्षु जी के पावन सान्निध्य में समाजसेवी विनय गुप्ता मुख्यातिथि रहे, जबकि विधायक सुभाष सुधा एवं थानेसर नगर परिषद की निवर्तमान चेयरपर्सन उमा सुधा अति विशिष्ट अतिथि रहे।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यवसायी मूलचंद गर्ग ने भाग लिया। श्याम पूजन में बृजमोहन गोयल व संजीव सीकरी शामिल हुए, जबकि विशाल सिगला व दीनदयाल गुप्ता ने श्याम ज्योति प्रज्वलित की। महोत्सव की अध्यक्षता अशोक, डिपल गर्ग और विकास कंसल ने की। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़) और मेरठ से कुमार संजय ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए श्री सालासर महाराज एवं श्याम जी के भजन ठेठ हरियाणवी और राजस्थानी बोली में सुनाए। वहीं मंच संचालन दिल्ली के सुशील गौतम ने किया। श्रृंगार सज्जा शक्ति मोहन तायल व शिव कुमार तायल ने की। खाटू वाले का सिक्का चलता हिन्दुस्तान में, म्हारी बैलेंस शीट बणावै खाटू वाला श्याम धणी, मेरा साथी लखदातार, मेरे भरता है भंडार..भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। कार्यक्रम में अलग-अलग शहरों के 48 श्याम मंडलों के भक्त शामिल हुए। आयोजन मंडल में शामिल अजय गोयल, दिनेश गोयल, अरुण गोयल, आशुतोष मित्तल, राकेश मंगल, पंकज सिगला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी