परिवार पहचान पत्र के सर्वर में तकनीकी खराबी, आमजन परेशान

परिवार पहचान पत्र हर सरकारी कार्य के लिए जरूरी कर दिया गया है लेकिन सर्वर में दिक्कत आने से आइडी अपडेट नहीं हो रही है। इससे सीएससी केंद्र के संचालक व नागरिक तक परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:21 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:21 AM (IST)
परिवार पहचान पत्र के सर्वर में तकनीकी खराबी, आमजन परेशान
परिवार पहचान पत्र के सर्वर में तकनीकी खराबी, आमजन परेशान

संवाद सहयोगी, पिहोवा : परिवार पहचान पत्र हर सरकारी कार्य के लिए जरूरी कर दिया गया है, लेकिन सर्वर में दिक्कत आने से आइडी अपडेट नहीं हो रही है। इससे सीएससी केंद्र के संचालक व नागरिक तक परेशान हैं।

सीएससी संचालक सुखदेव सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने में कई तरह की परेशानी सामने आ रही है। जब परिवारिक सदस्यों का डाटा परिवार पहचान पत्र के लिए अपडेट किया जाता है तो उसमें मुखिया का स्टेटस अपडेट नहीं होता, इसलिए परिवार पहचान पत्र नहीं बन पाता। इसी प्रकार बीपीएल धारकों की आइडी में दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया जब बीपीएल धारक व उसके परिवारिक सदस्यों का डाटा अपडेट करके बीपीएल कालम में अपडेट करते है तो आइडी अपडेट की बजाय हाइड हो जाती है। संचालक ने बताया कि अब मेरी फसल-मेरा ब्यौरा भी इससे जोड़ दी गई है। लेकिन सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते वह समस्या से जूझ रहे हैं। उपभोक्ताओं को काफी परेशानी सहन करनी पड़ रही है, क्योंकि ज्यादातर कार्यों के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है। उपभोक्ताओं बलविद्र सिंह उर्फ काला, रमेश, सुरेंद्र सिंह,राजू व श्रीराम ने मांग की परिवार पहचान पत्र सर्वर में जो तकनीकी समस्या है, उसे सरकार जल्द से जल्द ठीक करें।

chat bot
आपका साथी