बर्खास्त पीटीआइ ने खेल मंत्री संदीप सिंह के निवास पर किया प्रदर्शन

हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर सेवा मुक्त हुए पीटीआइ ने शनिवार को शाहाबाद में खेल मंत्री संदीप सिंह के निवास पर प्रदर्शन किया। खेल मंत्री के निवास के सामने एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने एक घंटा भर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:20 AM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ ने खेल मंत्री संदीप सिंह के निवास पर किया प्रदर्शन
बर्खास्त पीटीआइ ने खेल मंत्री संदीप सिंह के निवास पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर सेवा मुक्त हुए पीटीआइ ने शनिवार को शाहाबाद में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह के निवास पर प्रदर्शन किया। खेल मंत्री के निवास के सामने एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने घंटेभर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार ने नौकरी बहाली की मांग की। इस दौरान खेल मंत्री के निवास पर किसी का ना मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी विपिन कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने खेल मंत्री से कैबिनेट की बैठक में उनकी बात रखने की मांग की है। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार ने पीटीआइ शिक्षकों को सेवा से कार्यमुक्त कर दिया है, जबकि अदालत ने अपने फैसले में कहीं भी पीटीआइ शिक्षकों को गलत नहीं ठहराया है। प्रदेश सरकार को अपनी वैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए 1983 निर्दोष पीटीआइ शिक्षकों की बहाली के लिए छह जुलाई को होने वाली केबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सेवा में लिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर निर्मल सिंह, ऊषा, मंजू, सूरज, रोहताश, दलविद्र सिंह व कोमल मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी