ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए भेजा प्रस्ताव : काला

हरियाणा शुगरफेड चेयरमैन एवं शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने बुधवार को शाहाबाद हलके में चल रहे विकास कार्याें को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 05:54 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 05:54 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए भेजा प्रस्ताव : काला
ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए भेजा प्रस्ताव : काला

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : हरियाणा शुगरफेड चेयरमैन एवं शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने बुधवार को शाहाबाद हलके में चल रहे विकास कार्याें को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया। शाहाबाद के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में हलके में चल रहे पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई। शुगरफेड चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर विकास कार्य चल रहा है, उसे तय समयावधि का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि सरकार के पास 10 करोड़ रुपये प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। इसके जारी होते ही विकास कार्यों में और तेजी जाएगी। ग्राम पंचायतों के पास विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने डी प्लान के तहत हुए कार्यों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित बख्शी ने बताया कि पिछले दिनों विकास कार्यों के लिए जारी हुए पांच करोड़ रुपये की राशि से काम चल रहा है। इनमें से कई काम पूरा होने को हैं। इस अवसर पर एसडीइओ जिले सिंह, पंचायत अधिकारी शाम लाल, अमनदीप सिंह नगला, सुकरम पाल, रिकू कठवा व रिकू झरौली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी