संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास के 644वें प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:33 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:33 AM (IST)
संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी
संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास के 644वें प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व सांसद एवं अपना भारत मोर्चा के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर व सतपाल चोपड़ा ने झंडी दिखाकर मंदिर परिसर से रवाना किया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरी। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का पुष्प की वर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने श्री गुरु रविदास के जयकारे लगाए। शोभायात्रा के आगे महिलाओं पुष्प की बरसात की। इस मौके पर गुरु रविदास मंदिर कमेटी के प्रधान रणपत माथुर, उप प्रधान जरनैल सिंह रंगा, सचिव ताराचंद, कैशियर ओमप्रकाश, कार्यकारिणी सदस्य गुरप्रीत सिंह एडवोकेट, डा. धर्मवीर लांगायन, सुरजीत पठानिया व जसमेर सिंह मौजूद रहे।

ज्योतिसर में ग्रामीणों ने धूमधाम से रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा निकाली गई। ज्योतिसर निवासी रणजीत मुंडा, ओमप्रकाश रंगा और रामकुमार भयंकर ने बताया कि रविदास मंदिर में भंडारे व कीर्तन का आयोजन किया गया है।

जिले के खंड बाबैन में गुरु रविदास मंदिर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज का 644वां प्रकाश उत्सव पर शोभायात्रा निकाली। लाडवा विधायक मेवा सिंह मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने दुनिया को भाईचारे का संदेश दिया था। इस मौके पर मोतीलाल सैनी, पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, राकेश अग्रवाल, संजीव भूखड़ी, रामपाल सैनी, बरखाराम, रवि कुमार मौजूद रहे।

आज होगा जयंती पर मुख्य कार्यक्रम

श्री गुरु रविदास धर्मशाला सभा के प्रधान रणपत माथुर ने बताया कि शनिवार को श्री गुरु रविदास धर्मशाला व मंदिर में प्रकाशोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह के मुख्यातिथि विधायक सुभाष सुधा होंगे, जबकि पूर्व विधायक जोगी राम और पूर्व आइएएस अधिकारी डा. रामभक्त लांगायन विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

chat bot
आपका साथी