तीन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम सम्मानित

कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने अलग-अलग तीन मामलों के हत्याओं की गुत्थी सुलझाकर हत्यारोपितों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 07:34 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 07:34 AM (IST)
तीन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम सम्मानित
तीन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम सम्मानित

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने अलग-अलग तीन मामलों के हत्याओं की गुत्थी सुलझाकर हत्यारोपितों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल सदस्यों को इनाम में नकद राशि भी दी है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से सोमवार को अपने कार्यालय में अपराध अन्वेषण शाखा-दो व एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह, उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह, दलजीत सिंह, बलवंत सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, सतीश कुमार, हवलदार प्रवेश कुमार, संदीप, जयपाल सिंह, दीपक कुमार, अरविद कुमार, सिपाही संजीव, जितेंद्र व दिनेश कुमार, महिला सिपाही निधी, सोनिया व पिकी की टीम को सम्मानित किया है।

इन मामलों का किया था खुलासा

पुलिस की इस टीम ने लक्ष्मण कालोनी निवासी पवन कुमार की हत्या के आरोप में दीदार नगर निवासी अंकित, गांव भैंसी माजरा निवासी राहुल व एक नाबालिग को काबू किया था। इसी तरह गांव अमीन के रविकांत की हत्या के आरोप में इसी गांव के विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही थाना सदर पिहोवा में दर्ज पंजाब के फिरोजपुर निवासी प्रापर्टी डीलर संदीप सिंह की हत्या के आरोप में पंजाब के पटियाला निवासी मनजीत सिंह, प्रदीप उर्फ सनी व सुखपाल उर्फ राज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।

अग्रवाल धर्मशाला में फ्री वैक्सीनेशन कैंप सात को

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर अग्रवाल धर्मशाला मोती चौक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए चौथा फ्री वैक्सीनेशन कैंप सात जुलाई को लगाएगा। यह जानकारी संस्था के प्रधान चंद्रभान गुप्ता, महासचिव भूषण पाल मंगल व कोषाध्यक्ष राम कुमार गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि कैंप में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन कैंप सुबह 9:30 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। मुख्यातिथि विधायक सुभाष सुधा व विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सिंह मौजूद होंगी। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल से पहले कोविशील्ड की पहली डोज लेने वाले अब दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी