साइबर सेल ने ढूंढ़ा डेढ़ लाख रुपये के गुमशुदा मोबाइल, एसपी ने मालिकों को सौंपी

पुलिस के साइबर सेल ने 13 गुम मोबाइलों को ढूंढ़ निकाला है। इनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। मंगलवार को एसपी हिमांशु गर्ग ने ये मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए। मोबाइल मालिकों ने पुलिस का आभार जताया और आशा की कि पुलिस आगे भी इसी प्रकार बेहतर कार्य कर जिला वासियों को सुरक्षा प्रदान करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:40 PM (IST)
साइबर सेल ने ढूंढ़ा डेढ़ लाख रुपये के गुमशुदा मोबाइल, एसपी ने मालिकों को सौंपी
साइबर सेल ने ढूंढ़ा डेढ़ लाख रुपये के गुमशुदा मोबाइल, एसपी ने मालिकों को सौंपी

फोटो संख्या : 07 जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस के साइबर सेल ने 13 गुम मोबाइलों को ढूंढ़ निकाला है। इनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। मंगलवार को एसपी हिमांशु गर्ग ने ये मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए। मोबाइल मालिकों ने पुलिस का आभार जताया और आशा की कि पुलिस आगे भी इसी प्रकार बेहतर कार्य कर जिला वासियों को सुरक्षा प्रदान करेगी।

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने कहा कि पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है। मोबाइल दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है। मोबाइल फोन के बिना हर व्यक्ति अपने आप को अधूरा महसूस करता है। जैसे-जैसे किसी वस्तु की मांग बढ़ती है वैसे- वैसे उसके गलत इस्तेमाल की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। आम लोगों के मोबाइल फोन या तो कहीं गिर जाते हैं या फिर लोग अपने फोन कहीं रख कर भूल जाते हैं। एसपी हिमांशु गर्ग ने साइबर सैल की टीम को आदेश दिए कि वे इस प्रकार की गुमशुदा जन-संपत्ति की तलाश करके उनके असली मालिकों के हवाले करें।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर सैल प्रभारी मुख्य सिपाही बलराम सिंह, मेनपाल व सिपाही राजेश की टीम ने 13 लोगों के मोबाइल ढूंढ निकाले। गांव सलपानी निवासी राहुल, बलविद्र, दीपक कुमार, झारखंड निवासी कामेश्वर तुरी, सलपानी निवासी कृष्ण किशोर, गुरजीत, भादसों निवासी सचिन, पिहोवा गुलाब, बीड़ मथाना निवासी गुरमीत, रतगल निवासी रोहित, रविदास नगर निवासी सुरेंद्र, गावं माजरी कलां निवासी शेखर व लुखी निवासी धूप खान साबरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को पुलिस ने सभी को अपने कार्यालय में बुलाकर स्वयं उनके मोबाइल सौंपे। इससे पहले फरवरी में भी पुलिस ने करीब सवा दो लाख रुपये के मोबाइल फोन तलाश कर असली मालिकों के हवाले किए थे।

chat bot
आपका साथी