पुलिस स्मृति दिवस 31 तक मनेगा

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की ओर से पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें सबसे पहले वीरवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:47 PM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस 31 तक मनेगा
पुलिस स्मृति दिवस 31 तक मनेगा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की ओर से पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें सबसे पहले वीरवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद हर दिन 31 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यकम आयोजित किए जाएंगे। उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया कि इस बार पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस फ्लैग डे को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 31 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसमें वीरवार को पहले दिन पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस परेड का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। सुबह आठ बजे शुरू इस परेड में सबसे पहले पुलिस की गार्द की ओर से शहीदों को सलामी दी जाएगी। उसके बाद मुख्यातिथि शहीद स्मारक पर पुष्प-चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन करेंगे। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी धारण किया जाएगा।

यह रहेंगे कार्यक्रम

- 21 को सुबह शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि और शाम को पुलिस वालीबाल और बैड-मिटन टूर्नामेंट

- 22 को शहीदों की याद में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी

- 23 को गांवों में शहीदों की शौर्य गाथाओं पर ग्रामीणों के सामने चर्चा

- 24 को रन-फार-युनिटी

- 25 को पुलिस जवानों की ओर से रक्तदान शिविर

- 26 को पुलिस पब्लिक स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम

- 27 को ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर पुलिस बैंड शो

- 28 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा सेमिनार

- 29 को पुलिस विभाग की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी

- 30 को पुलिस लाइन में खेलों का समापन व सम्मान समारोह

- 31 को एकता दिवस एवं पुलिस उपस्थिति दिवस

chat bot
आपका साथी