24 घंटे चल रहे कंप्यूटर, 49 हजार फार्म अपडेट, पांच हजार से ज्यादा फार्म रद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द से जल्द किसानों के फार्म पोर्टल पर अपडेट करने के लिए लगभग 50 कंप्यूटर दिन-रात चल रहे हैं। इस योजना के लिए शुक्रवार तक 49 हजार से ज्यादा फार्म अपडेट कर दिए गए हैं। विभाग के पास 57 हजार के लगभग फार्म पहुंचे हुए हैं जिनमें से पांच हजार से अधिक फार्म खामियों के चलते अटक गए हैं। इन फार्मों में कई ऐसे हैं जिन्होंने बैंक का आइएफएससी कोड ही नहीं भरा है तो कुछ ऐसे फार्म भी हैं जिन्होंने बैंक की जगह डाकखाने के बचत खाते का ब्यौरा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:51 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:51 AM (IST)
24 घंटे चल रहे कंप्यूटर, 49 हजार फार्म अपडेट, पांच हजार से ज्यादा फार्म रद
24 घंटे चल रहे कंप्यूटर, 49 हजार फार्म अपडेट, पांच हजार से ज्यादा फार्म रद

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द से जल्द किसानों के फार्म पोर्टल पर अपडेट करने के लिए लगभग 50 कंप्यूटर दिन-रात चल रहे हैं। इस योजना के लिए शुक्रवार तक 49 हजार से ज्यादा फार्म अपडेट कर दिए गए हैं। विभाग के पास 57 हजार के लगभग फार्म पहुंचे हुए हैं, जिनमें से पांच हजार से अधिक फार्म खामियों के चलते अटक गए हैं। इन फार्मों में कई ऐसे हैं जिन्होंने बैंक का आइएफएससी कोड ही नहीं भरा है तो कुछ ऐसे फार्म भी हैं जिन्होंने बैंक की जगह डाकखाने के बचत खाते का ब्यौरा दिया है। इसके अलावा अधिकारियों के पास बहुत से ऐसे फार्म भी पहुंचे हैं जिनके पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन है और वह आयकर दाता भी हैं। अब इन फार्मों की खामियों को दूर करवाने के लिए संबंधित किसानों को दोबारा मौका दिया जाएगा। इस काम को तय समय में पूरा करने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी प्रक्रिया पर नजरें गढ़ाए हुए है।

नियमानुसार पांच एकड़ से कम जमीन के मालिक किसान को इस योजना के लाभ दिया जाएगा। इस काम को जिला प्रशासन की ओर से फरवरी माह में ही पूरा किया जाना है। केंद्र सरकार के आदेशानुसार फरवरी माह में किसानों के खाते में इसकी पहली किश्त डाली जानी है। ऐसे में फरवरी से पहले-पहले सभी पात्र किसानों का ब्योरा पोर्टल पर अपडेट किया जाना जरूरी है। प्राथमिक चरणों में गांवों से किसानों के फार्म भरकर अब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में इन्हें अपडेट करने का काम चल रहा है।

----

24 घंटे चल रहे उपनिदेशक कार्यालय में लगे 32 कंप्यूटर

इस काम को तय समय में पूरा करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में 32 कंप्यूटर लगाए गए हैं। यही 32 कंप्यूटर पिछले कई दिनों से लगातार 24 घंटे चल रहे हैं। इसके लिए शिफ्टों में काम किया जा रहा है। इसके अलावा जिले भर में बने अंत्योदय और सरल केंद्रों पर भी फार्म अपडेट करने का काम चल रहा है।

---

पांच हजार से अधिक फार्मों में मिली खामियां

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र कार्यालय के उपनिदेशक डॉ. प्रदीप मील ने बताया कि फार्मों को अपडेट करने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। शुक्रवार तक ही 49 हजार के लगभग फार्म अपडेट कर दिए गए हैं। 57 हजार के लगभग फार्मों में से पांच हजार से अधिक ऐसे फार्म भी मिले हैं, जिनमें खामियां मिली हैं। इनकी खामियों को दूर करने के लिए दोबारा समय दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी