पारिवारिक खुशी के अवसर पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हम फाउंडेशन सामाजिक संस्था के संयोजक राजीव मोदगिल ने अपने घर में बेटी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 08:30 AM (IST)
पारिवारिक खुशी के अवसर पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए
पारिवारिक खुशी के अवसर पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हम फाउंडेशन सामाजिक संस्था के संयोजक राजीव मोदगिल ने अपने घर में बेटी पैदा होने की खुशी में पौधे रोपित किए। पौधारोपण का कार्यक्रम अक्षरधाम मंदिर में आयोजित किया गया। उपस्थित स्वंयसेवकों को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण समिति के चेयरमैन कृष्ण पांचाल ने कहा कि हम सभी को अपने पारिवारिक खुशी के अवसर पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए। ऐसा कर हम अपने दिन को यादगार बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं। राजीव मोदगिल ने अपनी पुत्री के जन्म पर पौधे लगा कर समाज में एक नई शुरुआत की है। उन्होंने बेटी पैदा होने की खुशी तो मनाई ही साथ में पर्यावरण बचाने में अपना योगदान दिया है। संस्था के सदस्य राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था का प्रयास रहता है सभी पारिवारिक आयोजनों पर पौधे रोपित किए जाएं। इस अभियान में समाज भी अपना सहयोग कर रहा है तथा पौधे रोपण के लिए आगे आ रहा है। इस मौके पर संजय चौधरी, श्याम रावत, गौरव सैनी, सतबीर सिंह, जसबीर पाहूजा, वेदांत, वेदिका, आदित्य डाबर मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी