सेक्टर 30 के पार्क में किया पौधारोपण

वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम कुरुक्षेत्र व प्रेरणा पंजीकृत कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में रविवार की सुबह सेक्टर 30 के पार्क में नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रेरणा वृद्ध आश्रम के संचालक जय भगवान सिगला ने कहा कि पौधों के बिना पृथ्वी पर जीवन की संकल्पना नहीं की जा सकती।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:30 AM (IST)
सेक्टर 30 के पार्क में किया पौधारोपण
सेक्टर 30 के पार्क में किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम कुरुक्षेत्र व प्रेरणा पंजीकृत कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में रविवार की सुबह सेक्टर 30 के पार्क में नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रेरणा वृद्ध आश्रम के संचालक जय भगवान सिगला ने कहा कि पौधों के बिना पृथ्वी पर जीवन की संकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने पौधारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि नीम का पौधा हकीम को दूर करने का काम करता है। यह औषधीय पौधा है जिसमें सैकड़ों रोगों को दूर करने की शक्ति विद्यमान होती है। पंडित सुरेश कुमार एवं डायमंड रक्तदाता डॉ. अशोक वर्मा ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए पौधारोपण से पुण्य कार्य कोई भी नहीं है। इस मौके पर आशा सिगला, अजय गोयल, विजय गोयल, दुष्यंत बख्शी, अरुण, बल सिंह, अंकित, कर्मचंद, डॉ. सत्यनारायण, सुभाष चौहान, डॉ. तरसेम कौशिक, ध्रुव कौशिक, माधव, सक्षम, सार्थक, अरिदम, गजल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी