मैक में शुरु हुई फोटोग्राफी कार्यशाला, प्रतिभागियों ने जाने गुर

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से प्रदेश में कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल कला का संवर्धन किया जा रहा है साथ ही प्रदेशवासियों को संस्कृति का बोध भी करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल तथा निदेशक महेश्वर शर्मा के दिशानिर्देश में मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में तीन दिवसीय दास्तान फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:20 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 05:20 AM (IST)
मैक में शुरु हुई फोटोग्राफी कार्यशाला, प्रतिभागियों ने जाने गुर
मैक में शुरु हुई फोटोग्राफी कार्यशाला, प्रतिभागियों ने जाने गुर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से प्रदेश में कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल कला का संवर्धन किया जा रहा है, साथ ही प्रदेशवासियों को संस्कृति का बोध भी करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल तथा निदेशक महेश्वर शर्मा के दिशानिर्देश में मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में तीन दिवसीय दास्तान फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आइकॉनिक आर्ट सोसायटी, ¨पजौर तथा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यशाला में पहले दिन सोसायटी के फाउंडर संजय जांगड़ा ने फोटोग्राफी के संबंध में प्रतिभागियों से जानकारी सांझा की। उन्होंने फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बारीकियों को समझाया। साथ ही चित्रकला संबंधित जानकारी भी दी। कार्यशाला में आर्यन मलिक ने फोटोग्राफी की तकनीकी जानकारी सभी को दी तथा छायाचित्रों में अलग-अलग एंगल के बारे में विस्तार से बताया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के लगभग 30 विद्यार्थियों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया। कार्यशाला के सबंध में आर्यन मलिक ने विस्तारपूर्वक सभी को बताया। तकनीकी जानकारी के बाद सभी प्रतिभागियों को कुरुक्षेत्र तथा आस-पास के इलाके में फोटोग्राफी के लिए लेकर जाया जाएगा। जहां सभी प्रतिभागी कार्यशाला में सीखे गुरों के आधार पर अपनी कला का प्रर्दशन करेंगे। वहीं कार्यशाला के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों द्वारा हरियाणा की संस्कृति तथा धरोहर को प्रदर्शित करते छायाचित्रों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता को नकद राशि ग्यारह हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। आर्यन मलिक ने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा फोटोग्राफी विधा को अपने कल्चरल एजेंडा में लिया गया, जिसके तहत पूर्व में पंचकूला तथा पानीपत में कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं। कार्यशाला में प्रशिक्षक किरण, विशाल कालरा तथा जॉन्स चोपड़ा ने अपने अनुभव सांझा किए तथा प्रतिभागियों में कुलदीप शर्मा, अंकुश सैनी, साहिल खान, सोहेल, साहिल मैहला, पवन कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी