व्यक्ति जीवन में सदैव सीखता है : नमिता कौशिक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : डाइट पलवल की प्राचार्या नमिता कौशिक ने कहा कि व्यक्ति जीवन में सदैव सीखता रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 01:55 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 01:55 AM (IST)
व्यक्ति जीवन में सदैव सीखता है : नमिता कौशिक
व्यक्ति जीवन में सदैव सीखता है : नमिता कौशिक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : डाइट पलवल की प्राचार्या नमिता कौशिक ने कहा कि व्यक्ति जीवन में सदैव सीखता रहता है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से बहुत कुछ बेहतर सीख कर जाएं ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके । वे पीजीटी अंग्रेजी के लिए आयोजित आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बोल रही थी।

उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वान अपने विचार रखेंगे और इससे शिक्षकों को अपने कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा। उन्होंने शिक्षकों के लगातार अपडेट रहने के लिए कहा। जिससे वे नई तकनीकों के बारे में छात्रों को बता सकें। समग्र शिक्षा अभियान की सहायक परियोजना समन्वयक कृष्णा कुमारी ने बताया कि यह कार्यशाला 17 से 26 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है । इसमें जिले के 50 प्रतिभागी भाग ले रहे है । इस तरह से सेवाकालीन प्रशिक्षणों से शिक्षक अपने विषय की जानकारी को अपडेट करते हैं । अपने विषय में हो रहे नवाचारों तथा शिक्षण की नई-नई विधियों एवं गतिविधियों को जानकर अपने शिक्षण को बेहतर बना सकते हैं। इस अवसर पर सुनीता चौहान, रेणू, जसवंत मल्हान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी