कोरोना संक्रमित हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं सहायता : निशा

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए पूरी प्लानिग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:41 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:41 AM (IST)
कोरोना संक्रमित हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं सहायता : निशा
कोरोना संक्रमित हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं सहायता : निशा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए पूरी प्लानिग की गई है। प्रशासन आमजन के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर गंभीर है और हर पहलू पर नजर रखकर ठोस कदम उठा रहा है।

नगराधीश निशा यादव ने कहा कि आमजन ने जिस प्रकार कोरोना की पहली लहर के दौरान धैर्य व संयम रखते हुए प्रशासन का सहयोग किया था, उसी प्रकार अब भी सरकार व प्रशासन की ओर से निर्धारित नियमों की पालना करें। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने व्यवहार को बदलते हुए निर्धारित नियमों की पालना करेंगे तो निश्चित तौर पर जिला कोरोना के संक्रमण को रोकने में कामयाब होगा। प्रशासनिक स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। दिन-रात कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानीटरिग की जा रही है। संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य सुधार को लेकर जो भी व्यवस्था है, वह पूर्ण की जा रही है ताकि स्वास्थ्य लाभ कोरोना संक्रमित को तत्परता से मिल सके। प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। नगराधीश कोर्ट रूम में हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसमें मोबाइल नंबर 97705-13514 कार्य कर रहा है। इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क कर कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी व कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। जिला स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में पूर्ण रूप से सक्षम है। आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति जिला के अस्पताल में हो रही है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण है तो तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं, ताकि संक्रमण का फैलाव किसी भी रूप से न हो।

chat bot
आपका साथी