राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी में 30 से अधिक वित्त घोषित इकाइयां ले रही हिस्सा

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक सुभाष सुधा ने रिबन काट कर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रदर्शनी में 30 से अधिक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त घोषित इकाइयां हिस्सा ले रही है। इसमें खादी परिधानों के अलावा शहद, आचार, पर्दे, तकिया, जड़ी-बूटियां, आकर्षक डिजाइनों के लेडिज परिधान सूट, सलवार, कुर्तियां, इनरवियर, आयुर्वेदिक उत्पाद, अगरबत्ती, बिजली के सामान, मेहंदी, शैंपू इत्यादि इकाइयों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:53 AM (IST)
राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी में 30 से अधिक वित्त घोषित इकाइयां ले रही हिस्सा
राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी में 30 से अधिक वित्त घोषित इकाइयां ले रही हिस्सा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यस्तरीय खादी प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक सुभाष सुधा ने रिबन काट कर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रदर्शनी में 30 से अधिक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त घोषित इकाइयां हिस्सा ले रही है। इसमें खादी परिधानों के अलावा शहद, आचार, पर्दे, तकिया, जड़ी-बूटियां, आकर्षक डिजाइनों के लेडिज परिधान सूट, सलवार, कुर्तियां, इनरवियर, आयुर्वेदिक उत्पाद, अगरबत्ती, बिजली के सामान, मेहंदी, शैंपू इत्यादि इकाइयों ने हिस्सा लिया। खादी प्रदर्शनी को आयोजित करने वाली अरनै खादी मंदिर समिति की ओर से राम करण व देवेंद्र शर्मा ने आए हुए अतिथिगणों का स्वागत किया। कार्यक्रम में समन्यवक डॉ. अमित चोपड़ा ने मुख्यातिथि सुधा व खादी ग्रामोद्योग अंबाला से आए सह-निदेशक अरुण कुमार को प्रदर्शनी का भ्रमण कराया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुधा ने उत्पादों को देखकर कहा कि अब खादी बहुत गुणवत्ता व आकर्षण डिजाइनों में उपलब्ध है। कुरुक्षेत्र की जनता का सौभाग्य है और जनता से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक लोग खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद खरीदें, ताकि इनसे जुड़े उधमियों व कारीगरों व कामगारों को रोजगार मिलता रहे। इस अवसर पर बहादुर, धर्मेंद्र शर्मा, परमजीत कौर, सतपाल धमीजा, मुकेश, उमंग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी