अब हरियाला आंगन के साथ तैयार होगा ऑक्सीजन आंगन

पिछले 10 सालों से हरियाला आंगन अभियान चलाकर लोगों के घरों में सजावटी पौधों की महक बिखेर रही सेवानिवृत्त प्राचार्या विजय लक्ष्मी ने अब लोगों के घरों में ऑक्सीजन बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए उन्होंने अपने घर पर ही ऐसे पौधों की नर्सरी तैयार की है जो अन्य पौधों के मुकाबले अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। इतना ही नहीं इस कोविड काल में उन्होंने सबसे उपयोगी माने जा रहे गिलोय और तुलसी के 200 से अधिक पौधे अभी तक बांट दिए हैं और इतने ही पौधे उनके पास अब तैयार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:55 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:55 AM (IST)
अब हरियाला आंगन के साथ तैयार होगा ऑक्सीजन आंगन
अब हरियाला आंगन के साथ तैयार होगा ऑक्सीजन आंगन

विनोद चौधरी, कुरुक्षेत्र । पिछले 10 सालों से हरियाला आंगन अभियान चलाकर लोगों के घरों में सजावटी पौधों की महक बिखेर रही सेवानिवृत्त प्राचार्या विजय लक्ष्मी ने अब लोगों के घरों में ऑक्सीजन बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए उन्होंने अपने घर पर ही ऐसे पौधों की नर्सरी तैयार की है, जो अन्य पौधों के मुकाबले अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। इतना ही नहीं इस कोविड काल में उन्होंने सबसे उपयोगी माने जा रहे गिलोय और तुलसी के 200 से अधिक पौधे अभी तक बांट दिए हैं और इतने ही पौधे उनके पास अब तैयार हैं। जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएंगी तुलसी और गिलोय के पौधे

इस बार हालात को देखते हुए उन्होंने ऐसे लोगों के घरों में पौधे बांटने का फैसला लिया है, जो पौधे खरीद नहीं सकते। इसके लिए उन्होंने सबसे ज्यादा तुलसी और गिलोय के पौधे तैयार किए हैं। गिलोय औषधीय गुणों से भरपूर है और इन दिनों में सबसे ज्यादा फायदेमंद भी है। इन पौधों की नर्सरी की तैयार

स्पाइडर प्लांट, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, रबर प्लांट और पीपल, नीम और बरगद ऐसे पौधे हैं जो सामान्य के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इसी तरह सदाबहार, मरवाह, एलोविरा और आंवला ऐसे पौधे हैं जो औषधीय गुणों से भरपूर हैं। इनके गुणों को देखते हुए डा. विजय लक्ष्मी ने इनकी नर्सरी तैयार की है।

---- करीब 15 किस्म के पौधों की नर्सरी तैयार

डा. विजय लक्ष्मी ने अपने घर पर ही करीब 15 किस्म के ऑक्सीजन बढ़ाने वाले और औषधीय गुणों वाले पौधों की नर्सरी तैयार कर ली है। अपने आप तैयार किए गए इन पौधों को वह लोगों में निशुल्क बांटती है। हम फाउंडेशन के साथ जुड़ी डा. विजय लक्ष्मी ने अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर पौधे बांटती हैं। उन्होंने अतंरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में ही हरियाला आंगन अभियान के तहत 150 पौधे बांटे थे। ---

कालेज और स्कूलों में बच्चों को बांटती हैं पौधे

साल 2017 में दयानंद महिला महाविद्यालय के प्राचार्या पद से सेवानिवृत्त हुई डा. विजय लक्ष्मी कालेज समय में बरसात के दिनों में फलों के पौधे बांटती थी। सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी विद्यालयों में जाकर बच्चों की इच्छा के हिसाब से उन्हें फलों के पौधे बांटने लगी। अब जरूरत महसूस हुई ऑक्सीजन बढ़ाने वाले और औषधीय पौधों को बांटना शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी