जिले में तीसरे दिन नहीं आया कोई पाजिटिव, अब एक्टिव केस सात बाकी

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 07:13 AM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 07:13 AM (IST)
जिले में तीसरे दिन नहीं आया कोई पाजिटिव, अब एक्टिव केस सात बाकी
जिले में तीसरे दिन नहीं आया कोई पाजिटिव, अब एक्टिव केस सात बाकी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं पांच मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद जिले में अब सात ही कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। इस समय चार लोग घर में आइसोलेट हैं और तीन मरीज अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल हैं।

जिला सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा अब दहाई के अंक से नीचे पहुंच गया है और कुरुक्षेत्र में अब सिर्फ सात कोरोना एक्टिव केस रह गए हैं। वर्मा ने कहा कि अभी तक लिए गए 462266 में से 438368 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिले में पाजिटिव केसों की रिकवरी में लगातार सुधार हो रहा है। जिले का रिकवरी रेट 98.36 पर है और सैंपल पाजिटिव रेट घटकर 4.80 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन के कुल 1624 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें आरटीपीसीआर के 1541 व रेपीड एंटिजन के 83 सैंपल शामिल हैं। सोमवार को किसी भी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है और पांच व्यक्तियों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 22111 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से अब तक 21748 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव 356 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 17 और 18 को

कुरुक्षेत्र : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 17 व 18 अगस्त को योग भवन द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में किया जाएगा। प्रतियोगिता में 8 से 12, 12 से 15, 15 से 19 व 19 से 25 वर्ष आयुवर्ग के अंतर्गत प्रतियोगिता कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 400, 300 व 200 रुपये का नगद इनाम दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी