जिले में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत, 356 की हो चुकी अब तक मौत

जिले में सोमवार को एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। अब तक 356 मरीजों की मौत हो गई। वहीं जिले में अभी 15 एक्टिव केस हैं। इनमें से सात लोगों को घर पर आइसोलेट किया गया है जबकि आठ मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:25 AM (IST)
जिले में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत, 356 की हो चुकी अब तक मौत
जिले में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत, 356 की हो चुकी अब तक मौत

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में सोमवार को एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। अब तक 356 मरीजों की मौत हो गई। वहीं जिले में अभी 15 एक्टिव केस हैं। इनमें से सात लोगों को घर पर आइसोलेट किया गया है, जबकि आठ मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल किया गया है। वहीं सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।

जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए सभी को नियमों की पालना करनी होगी। जिला को कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए आमजन के सहयोग की निहायत जरुरत होगी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन के कुल 1510 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें आरटीपीसीआर के 936 व रेपिड एंटीजन के 574 सैंपल शामिल हैं। सोमवार को सात लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और दो लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 22096 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं और अब तक 21723 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। कुरुक्षेत्र में कोरोना पाजिटिव शाहाबाद के न्यू माडल टाउन निवासी 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने लगाई तीन लाख 52 हजार 290 डोज

जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि जिले में आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अब तक तीन लाख 54 हजार 290 डोज दी जा चुकी है। इनमें से दो लाख 80 हजार 486 प्रथम डोज और 71 हजार 804 दूसरी डोज का आंकड़ा शामिल है। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में 22 अस्पताल पैनल पर लिए गए हैं। इनमें से 13 अस्पतालों को कोविड-19 के लिए पंजीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राजकीय अस्पतालों में ही वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हेल्थ वर्कर को 10031, फ्रंट लाइन वर्कर को 5727 व 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को एक लाख 18 हजार 905 और 45 से 59 आयुवर्ग के लोगों को एक लाख पांच हजार 100 व सीनियर सिटीजन को एक लाख 12 हजार 527 डोज दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी