एयर पिस्टल में हिमांशु व लखशिखा प्रथम

जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एयर पिस्टल व बास्केट बाल सहित कई खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। आज प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बास्केटबॉल और वुशु में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता था। रविवार को अंडर-14 की ब्वायज और ग‌र्ल्स की खेल प्रतियोगिताओं का समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 06:35 PM (IST)
एयर पिस्टल में हिमांशु व लखशिखा प्रथम
एयर पिस्टल में हिमांशु व लखशिखा प्रथम

फोटो - 25 व 27

- अंडर-17 व 19 वर्ग में स्कूली खेल प्रतियोगिता का सोमवार को होगा शुभारंभ

-250 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एयर पिस्टल व बास्केट बाल सहित कई खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। आज प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बास्केटबॉल और वुशु में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता था। रविवार को अंडर-14 की ब्वायज और ग‌र्ल्स की खेल प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह भट्टी ने शिरकत की। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया। रविवार को शूटिग रेंज मोरनिवा में डीपीई सुरेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में शूटिग प्रतियोगिता, गुरु द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम में पीटीआइ सतीश कुमार की अध्यक्षता में बास्केटबाल प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। सोमवार को अंडर-17 और अंडर-19 की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा। इस मौके पर डीपीई राधेश्याम शर्मा, चंद्रभान शर्मा, कंवरपाल, रितु, अरुण आर्य, संजीता व अनिल कपूर मौजूद रहे।

ये रहे परिणाम

अंडर- 14 ब्वायज

एयर पिस्टल में हिमांशु प्रथम, यशमित द्वितीय व रणविजय तृतीय।

एयर राइफल पीप साइट में अशप्रीत सिंह प्रथम, कार्तिक द्वितीय व हार्दिक तृतीय।

एयर राइफल ओपन साइट में कार्तिक प्रथम, हर्षित द्वितीय व नवरूप सिंह तृतीय।

बास्केटबाल में रमनदीप, देवराज, जतिन, अन्नय, अमन, कृष्ण, यश, उत्कर्ष, युवराज, वेदांत, अनिकेत, अमनदीप व हर्षवर्धन।

वुशु में 28 किलोग्राम में पारस, 32 केजी में सागर, 36 केजी में खुशहाल, 40 केजी में मयंक, 44 केजी में प्रियांश नरवाल, 48 केजी में शुभम, 52 केजी में धैर्य व 56 केजी में तेजस प्रथम।

अंडर-14 ग‌र्ल्स

बास्केटबाल में निधि, तनिशा, महिमा, रविद्र कौर, प्रिया, राखी, अंजली, शिवानी, हिमानी भूपिदिया, साक्षी, श्रुति व गुरप्रीत।

एयर पिस्टल में लकशिखा प्रथम, विदूषी भारद्वाज द्वितीय व बानी तृतीय।

एयर राइफल पीप साइट में रिद्धिमा प्रथम, माही सेठी द्वितीय व सना तृतीय।

एयर राइफल ओपन साइट में आरजू प्रथम, वंशिका रानी द्वितीय व वंशिका सैनी तृतीय।

chat bot
आपका साथी