होली के दिन दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

थाना सदर पुलिस ने दुकान में घुसकर मारपीट के दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को वीरवार को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले 31 मार्च को पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:08 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:08 AM (IST)
होली के दिन दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार
होली के दिन दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना सदर पुलिस ने दुकान में घुसकर मारपीट के दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को वीरवार को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले 31 मार्च को पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने उप अधीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि 30 मार्च को गांव उमरी निवासी गौरव ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि होली के दिन वह गांव उमरी में अपनी दुकान पर बैठा था। उसका बड़ा भाई पंकज भी दुकान पर बैठा था। दोपहर के समय विशाल, चिल्ली और वुधू उनकी दुकान पर आकर बैठने लगे। उन्होंने दुकान पर बैठने से मना कर दिया तो वह नाराज हो गए। इसके बाद शाम विशाल, प्रदीप, चिल्ली, संजू, वुधू ने पांच-छह अन्य साथियों के साथ उनकी दुकान में घुसकर उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले वह दोनों भाई घायल हो गए। आस-पास के दुकानदारों के पहुंचने पर आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलने पर हवलदार प्रदीप कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुरजीत व हवलदार सुरेंद्र सिंह की टीम ने आरोपित गांव उमरी निवासी संजू, सुनील व विशाल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद 14 अप्रैल को हवलदार प्रदीप कुमार की टीम ने वारदात में शामिल अन्य दो आरोपित अमरजीत चिल्ली व प्रदीप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

chat bot
आपका साथी