रिकार्ड 30,391 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से एक ही दिन में टीकाकरण का अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया। जिले में 30391 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग 20 हजार लोगों को एक ही दिन में वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बना चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 07:05 AM (IST)
रिकार्ड 30,391 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
रिकार्ड 30,391 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से एक ही दिन में टीकाकरण का अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया। जिले में 30,391 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग 20 हजार लोगों को एक ही दिन में वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बना चुका है। विभाग ने इस बार 30 हजार का टारगेट रखा था।

जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने बताया कि जिले में अलग-अलग जगहों पर 120 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे, जिन पर 30391 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। इसमें पिहोवा ब्लाक में 6428, शाहाबाद ब्लाक में 1880, लाडवा ब्लाक में 5201, मथाना में 7510, झांसा में 5269 और शहरी क्षेत्र में 4103 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई। गांव धुराला स्थित राधास्वामी सत्संग घर में वैक्सीनेशन शिविर में जजपा युवा जिलाध्यक्ष एवं शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविद्र खैहरा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। डा. जसविद्र खैहरा ने कहा कि बेशक कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन अभी तक कोरोना पूरी से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि हम सावधानियां बरतें। लगातार मास्क का प्रयोग करते रहें। बार-बार हाथ धोएं और शारीरिक दूरी की पालना करें।

बाबैन, टाटका व डीग में 3811 लोगों को लगा टीका

बाबैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उसके तहत पीएचसी टाटका व डीग में मैगा वैक्सीनेशन कैंप में 3811 लोगों को टीका लगाया गया। मैगा कैंप को लेकर राधास्वामी सत्संग घर व मंगौली के अलावा रामसरन माजरा, संघौर, सुनारिया कई गांवों में टीकाकरण किया गया। सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा. रिषी सैनी ने कहा कि देश व प्रदेश से कोरोना महामारी को हराने के लिए बिना किसी डर व भय के टीकाकरण करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी