हाकी खिलाड़ी नवजोत कौर ने किया वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ

महिला हाकी टीम की खिलाड़ी नवजोत कौर ने शुक्रवार को शाहाबाद के सामुदायिक केंद्र वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 07:05 PM (IST)
हाकी खिलाड़ी नवजोत कौर ने किया वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ
हाकी खिलाड़ी नवजोत कौर ने किया वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : महिला हाकी टीम की खिलाड़ी नवजोत कौर ने शुक्रवार को शाहाबाद के सामुदायिक केंद्र वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 985 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई।

नवजोत कौर ने कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए हर व्यक्ति के लिए यह वैक्सीन लगवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि देश के सभी नागरिकों को यह इंजेक्शन अतिशीघ्र लग जाए। इसलिए जनता को भी इस मिशन में सरकार, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शाहाबाद में एसएमओ डा. कुलदीप के नेतृत्व में प्रतिदिन शिविर लगाए जा रहे हैं और लोगों को इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए। एसएमओ डा. कुलदीप ने अस्पताल में पहुंचने पर ओलिपियन नवजोत कौर, उनके परिजनों सतनाम सिंह व मनजीत कौर का स्वागत किया। डा. कुलदीप ने बताया कि शाहाबाद में सीएचसी सहित 985 लोगों ने शुक्रवार को वैक्सीन की डोज लगवाई। इसके साथ तीनों कप्तान रानी रामपाल, नवनीत कौर और नवजोत कौर ने शुक्रवार को आदेश अस्पताल पहुंचकर कोविड टेस्ट करवाया। कप्तान रानी रामपाल, नवनीत कौर और नवजोत कौर ने कहा कि भारतीय महिला हाकी टीम का अभ्यास बेंगलुरु में शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अब अगले वर्ष होने वाले एशियन खेलों व व‌र्ल्ड कप के लिए अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो सपना ओलंपिक में अधूरा रह गया था आने वाली चैंपियनशिप में पूरा किया जाएगा। आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एचएस गिल ने खिलाड़ियों को अगली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा. दमन, पुष्पा, एएनएम पुष्पा, नीलम दुआ, देशराज, डा. एचएस गिल, प्रिसिपल बीएल भारद्वाज व डा. एनएस लांबा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी